Pilibhit these women are selling sanitary pads at a lower price than the market – यूपी के इस जिले में महिलाएं बेच रही सबसे सस्ता सैनिटरी पैड, जानें

admin

Pilibhit these women are selling sanitary pads at a lower price than the market - यूपी के इस जिले में महिलाएं बेच रही सबसे सस्ता सैनिटरी पैड, जानें



पीलीभीत: इन दिनों पीलीभीत में शरद मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में तमाम स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने द्वारा बनाए गए उत्पाद बेच रही है. मेले में नई पहचान नाम से बिक रहा सैनिटरी पैड बाजार से 10 से 12 रुपए तक कम दाम में उपलब्ध है. दरअसल पीलीभीत के गांधी स्टेडियम में इन दिनों नाबार्ड की ओर से शरद मेला आयोजित किया जा रहा है.इस शरद मेले में शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में स्वयं सहायता समूह के तहत काम करने वाली महिलाएंअपने द्वारा बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित व बेच रही है. इस मेले के स्टॉल पर नई पहचान नाम से एक सैनिटरी पैड बेचा जा रहा है. इसे पहचान व उन्नति प्रेरणा ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा बनाया जाता है. सैनिटरी पैड का उत्पादन करने वाली इस इकाई के जरिए तकरीबन 210 महिलाओं को अपनी पहचान के साथ ही साथ स्व रोजगार भी मिल रहा है.बाजार में बिकने वाले पैड्स से किफायती व आरामदायकइस संगठन के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर मौजूद स्वयं सहायता समूह की सदस्य सोनी विश्वास ने बताया कि सैनिटरी पैड्स का यह पैकेट बाजार में बिकने वाले तमाम ब्रांडेड पैड्स से 10-12 रुपये सस्ता है. किफायती होने के साथ ही साथ यह महिलाओं के लिए इस्तेमाल करने में अधिक आरामदायक है. यही कारण है कि पीलीभीत के साथ ही साथ आस पास के तमाम इलाकों में भी इस की जमकर बिक्री हो रही है. सोनी के मुताबिक उनका संगठन एक महीने में तकरीबन एक लाख रुपये से अधिक का मुनाफाकमा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 12, 2023, 07:39 IST



Source link