रिपोर्ट – सृजित अवस्थीपीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते कुछ समय से लगातार शहर के प्रमुख चौराहों व तिराहों को कुछ नए थीम पर तैयार किया जा रहा है. अब पुलिस लाइन तिराहे का न्याय तिराहे की थीम पर सौंदर्यीकरण किया जाना है.दरअसल आज से दो साल पहले तक पीलीभीत शहर के सभी प्रमुख चौराहे बदहाल पड़े थे. जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस ओर विशेष रुचि दिखाकर एक के बाद एक तमाम चौराहा व प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण की शुरुआत की.
शहर के आसाम चौराहे को ज़िले के ODOP बांसुरी की थीम पर विकसित किया गया था. हाल ही में वर्तमान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पुलिस लाइन तिराहे को विकसित करने की कवायद शुरू की. तमाम प्रस्तावों के बाद यह तय हुआ कि इस तिराहे पर न्याय की देवी की मूर्ति स्थापित कर इसे न्याय तिराहे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही यहां के आसपास सौंदर्यीकरण किया जाएगा. यह सौंदर्यीकरण प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल कराएगा.
मूर्ति के साथ लगाई जाएंगी तिरंगा थीम लाइटेंममसौंदर्यीकरण की योजना पर अधिक जानकारी देते हुए प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी की ओर से इस तिराहे पर न्याय की देवी की मूर्ति लगाकर न्याय तिराहे के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्माण करने वाली संस्था की ओर से इसका डिजाइन व नक्शा तैयार कर लिया गया है. मूर्ति के साथ ही साथ इसे तिरंगा थीम की लाइटों के साथ सजाया जाएगा.
पार्किंग की समस्या से भी मिलेगा निजातकलेक्ट्रेट में रोज हजारों लोग अपने काम के चलते आते हैं. ऐसे में यहाँ पर पार्किंग की काफी समस्या हो जाती है. इस मामले पर जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सौंदर्यीकरण के साथ ही साथ यहाँ नि शुल्क पार्किंग की भी व्यवस्था कराई जानी है. उम्मीद है काम पूरा हो जाने के बाद इस समस्या से निजात मिल जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 21:32 IST
Source link