सृजित अवस्थीपीलीभीत: इन दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीलीभीत कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ काउंटर लगाए गए हैं. इन काउंटर पर भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग अपना पैसा वापस मिलने की उम्मीद में सारे ब्यौरों के साथ फॉर्म जमा कर रहे हैं. दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर चिट फंड फाइनेंस कंपनियों में डूबी रकम वापस दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट में तमाम काउंटर शुरू किए गए हैं. इन काउंटर पर लोग फाइनेंस कंपनियों में डूबी रकम का ब्यौरा लिख कर जमा कर रहे हैं.
इन काउंटरों पर रोजाना हजारों की भीड़ जमा हो रही है. इनमें से अधिकांश लोग ऐसे हैं. जिन्होंने अपने दो वक्त की रोटी में से कटौती कर बचाए पैसों को बढ़ोतरी की उम्मीद में फाइनेंस व चिटफंड कंपनियों में लगाया था. लेकिन जब रकम वापस मिलने की बारी आयी तो कंपनी के ऑफिस पर ताला लटका नजर आया या फिर कंपनी ही फरार हो गई. अब ये लोग पैसा वापस मिलने की उम्मीद में कलेक्ट्रेट में घंटों कतार में खड़े नज़र आ रहे हैं.
मजदूरी कर बचाई रकम भी डूबीनेपाल सीमा से सटे रमनगरा इलाके से आई शेफाली बताती हैकि उनका पति व बेटा मजदूरी करके घर का खर्च चलाते हैं. उनकी आमदनी में से जैसे तैसे बचत कर 33 हजार रुपए एक कंपनी में निवेश किए थे. जब पैसा वापस मिलने की बारी आयी तब कंपनी के ऑफिस पर ताला लटक गया. तमाम प्रयास करने के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा. अब लोगों से जानकारी मिली है कि कलेक्ट्रेट में फॉर्म जमा करने से डूबा पैसा वापस मिल जाएगा.
इसी उम्मीद से इतनी दूर से फॉर्म जमा करने आए हैं. अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत के ADM राम सिंह गौतम ने बताया कि होली तक ऐसे फॉर्म लिए जाएंगे. जिसके बाद आगे की प्रक्रिया पर काम किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 10, 2023, 21:50 IST
Source link