सृजित अवस्थी/पीलीभीत. अगर आप भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपना खुद का बिजनेस सेटअप करना चाहते हैं. तो यह खबर आपके काम की है. सरकार की ओर से ऐसे युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संचालित की जा रही है. आप भी इसके तहत आवेदन कर अनुदान प्राप्त कर सकते हैं.दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए तमाम तरह की कवायद की जा रही हैं. बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार की ओर से अनुदान भी प्रदान किया जा रहा है.
बेरोजगार युवक मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन कर अधिकतम 25 लाख रुपए तक का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे युवा जो न्यूनतम हाईस्कूल की परीक्षा पास कर चुके हैं. वहीं उनकी उम्र 18 से 40 साल है वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत उद्योग क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख रुपए वहीं सर्विस सेक्टर में अधिकतम 10 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाना है. बता दें कि अनुदान राशि बैंक द्वारा अप्रूव की गई प्रोजक्ट लागत की 25% होगी. आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के समय आवेदक को मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, स्कैन किया हस्ताक्षर, निवास प्रमाण पत्र व अपने बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट संलग्न करनी होगी.
क्या है आवेदन प्रक्रियाअगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको https://msme.up.gov.in/ पर सभी आवश्यक दस्तावजों के साथ आवेदन करना होगा. आपको बता दें कि यह आवेदन निशुल्क होता है. वहीं आप योजना की अधिक जानकारी के लिए पीलीभीत रोडवेज बस स्टैंड के निकट स्थित जिला उद्योग प्रोत्साहन एवम् उद्यमिता विकास केन्द्र में भी संपर्क कर सकते हैं.पीलीभीत के उपायुक्त उद्योग आत्मदेव शर्मा ने योजना पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अपना स्वरोजगार स्थापित करने की इच्छा रखने वाले लोग इस योजना के तहत अनुदान प्राप्त कर सकते हैं. इसकी आवेदन तथा दस्तावेजों से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए इच्छुक लोग 9869863015 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 19:44 IST
Source link