Pilibhit News: पीलीभीत में सिर्फ 10 रुपये में मिलता है भर पेट खाना, जानें लोकेशन और समय

admin

Pilibhit News: पीलीभीत में सिर्फ 10 रुपये में मिलता है भर पेट खाना, जानें लोकेशन और समय



सृजित अवस्थी/पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर की ओर से जानकी रसोई की शुरुआत की गई है. इस रसोई के जरिए जरूरतमंदों को मात्र 10 रुपये में भोजन कराया जाता है. यह रसोई सुबह और शाम दो-दो घंटे के लिए संचालित की जाती है. इससे शहर के गरीब लोगों को खासी राहत मिल रही है.

संकट मोचन पंचमुखी हनुमान बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सेवक शिरीष सक्सेना ने बताया कि जानकी रसोई को संकट मोचन हनुमान बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है. जबकि 10 रुपये की थाली में सब्जी, दाल, चार रोटी और चावल होते हैं. इससे जरूरतमंदों की मदद हो रही है. इस रसोई का खर्च मन्दिर में आने वाले दान राशि से चलाया जाता है.

100 से अधिक लोग भोजन करते हैंशिरीष सक्सेना ने बताया कि उन्होंने बरेली में ऐसी रसोई देखी थी. ऐसे में उन्होंने पीलीभीत में भी इसे शुरू करने का सोचा. साथ ही उनका मानना है कि मंदिर में आने वाले दान का भी जरूरतमंदों को भोजन कराकर सदुपयोग होगा. बता दें कि हाल फिलहाल एक दिन में जानकी रसोई में 100 से अधिक लोग भोजन करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hanuman Temple, Lord Hanuman, Pilibhit news, Street FoodFIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 09:21 IST



Source link