Last Updated:April 10, 2025, 07:00 ISTPilibhit News: एनआईए को खालिस्तानी आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की तलाश है, जो कोरोना के समय पूरनपुर में रहा था. हरियाणा पुलिस ने उस पर 10 लाख का इनाम घोषित किया है. उसकी जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी….और पढ़ेंPilibhit News: NIA ने आतंकी कुलवीर के लगाए पोस्टर हाइलाइट्सएनआईए को खालिस्तानी आतंकी कुलवीर सिंह की तलाश.कुलवीर की जानकारी देने पर 10 लाख का इनाम.पीलीभीत में कुलवीर के पोस्टर लगाए गए.पीलीभीत. कोरोना के समय पूरनपुर क्षेत्र में तीन साल बिताने वाले खालिस्तानी आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू की तलाश एनआईए को है. कोतवाली के बाहर उसका पोस्टर लगाया गया है. उसकी जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम मिलेगा. हरियाणा पुलिस ने वांछित आरोपी कुलवीर सिंह सिद्धू पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.
कुलवीर सिंह हरियाणा के यमुनानगर जिले के खरवान गांव का रहने वाला है और काफी समय से फरार है. कोरोना के समय कुलवीर सिंह पूरनपुर कोतवाली के गांव गजरौला जप्ती में लगभग 10 महीने तक रहा था. इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए ग्रीस चला गया. हरियाणा पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
NIA को आतंकी कुलवीर की तलाश
सिद्धू पूरनपुर के हरदोई ब्रांच नहर पर दिसंबर में मारे गए आतंकियों के संपर्क में भी था. आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण एनआईए भी उसकी तलाश कर रही है. हरियाणा पुलिस ने कुलवीर पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. उसकी जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम मिलेगा. पोस्टर में एनआईए के कंट्रोल रूम का नंबर भी दिया गया है. आरोपी कुलवीर की जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 07:00 ISThomeuttar-pradeshNIA को इस खालिस्तानी आतंकी की तलाश, जानकारी देने वाले को मिलेगा 10 लाख