Pilibhit News: हैंडिक्राफ्ट के क्षेत्र में पुरस्कारों के लिए सरकार मांग रही है आवेदन, जानिए आवेदन प्रक्रिया

admin

Pilibhit News: हैंडिक्राफ्ट के क्षेत्र में पुरस्कारों के लिए सरकार मांग रही है आवेदन, जानिए आवेदन प्रक्रिया


सृजित अवस्थी/ पीलीभीत. अगर आप भी हस्तशिल्प उत्पादों को बनाने में माहिर हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है. सरकार की ओर से हैंडी क्राफ्ट के दो पुरुष्कार  पुरस्कारों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है. जिसे पूरा करने में जिला उद्योग एवम् उद्यमिता विकास केन्द्र आपकी मदद करेगा. सरकार इन दिनों हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए लगातार अलग अलग कवायद कर रही है. हर एक जिले में कई महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के जरिए ये हुनर सिखाए भी जाते हैं.

पीलीभीत जिले की बात की जाए तो यहां जलकुंभी से तमाम तरह के हस्तशिल्प उत्पाद बनाए जाते हैं. बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह ये काम कर रहे हैं. वहीं तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे के कार्यकाल के दौरान इन उत्पादों को अमेज़न जैसे ई कॉमर्स वेबसाइट पर भी लिस्ट कराया गया था. उद्योग निदेशालय की ओर से हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिहाज से विशिष्ट हस्तशिल्प पुरस्कार योजना चलाई जा रही है. इसके तहत सत्र 2023-24 में दो पुरस्कार राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार व दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार दिए जाने है. अब इसके लिए निदेशालय की ओर से आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है. पुरस्कारों के लिए आवेदन की यह प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है.

ऐसे करना है अप्लाई

जो लोग हस्तशिल्प कला में माहिर हैं और ख़ुद को इस पुरस्कार के योग्य समझते हैं.वे इस पुरस्कार योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के इच्छुक व्यक्ति पीलीभीत जिला मुख्यालय स्थित जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र से आवेदन फ़ार्म प्राप्त कर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ से जमा कर सकते हैं. वहीं इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए 8449133298 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 18:42 IST



Source link