पीलीभीत/क़ायम रज़ा. यूपी के पीलीभीत से एक तरफा प्रेम-प्रसंग का दिल दहला देने वाला मामला निकलकर सामने आया है. युवती के इंकार करने पर युवक ने उस पर एसिड फेंक दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत मच गई. इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और 36 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक, एक तरफा प्रेम-प्रसंग में इंकार के बाद एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर के छात्र अतुल कुमार ने सहयोगी महिला वकील पिंकी को सबक सिखाने के लिए उसके ऊपर एसिड फेंक दिया था. जिसके खुलासे को लेकर लगातार पुलिस पर दबाव बन रहा था. वकील लोग भी अपने साथी वकील पर हुए हमले को लेकर पुलिस पर दबाव बना रहे थे. पुलिस कप्तान ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमों का गठन किया और मात्र 36 घंटे में ही इसका खुलासा कर डाला.
पीलीभीत में एलएलबी की छात्रा और ट्रेनी वकील पिंकी पाल, जब दो दिन पहले अपने साथी वकील ओम प्रकाश के साथ, कचहरी का कार्य समाप्त करके घर वापसी कर रही थी, तभी गजरौला थाना अंतर्गत माला जंगल के पास पहुंची, तो पीछे से किसी ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया. पिंकी पाल और उसके सहयोगी वकील ओम प्रकाश को गंभीर हाल में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद साथी वकीलों ने जिलाधिकारी व एसपी से मिलकर इसके जल्द खुलासे की बात कही. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अविनाश पांडे ने तीन टीमों का गठन किया. जिसमें सर्विलांस टीम एसओजी टीम और स्थानीय गजरौला पुलिस को लगाया गया. पुलिस ने मात्र 36 घंटे में इसका खुलासा कर डाला.
भाभी-देवर ने पार की सारी हदें, पति के जाते ही पत्नी करती थी ये काम, फिर अचानक घट गई घटना
घटना के बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी इस काम पर लगाया. वहीं लगातार सर्विलांस टीम इस पर काम कर रही थी. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे थे, सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को मोटरसाइकिल जाते देखा गया, जिसमें एक महिला के भेष में बुरखा पहने बैठा था, जिस पर पुलिस का शक गहराया और पुलिस ने इसको संदिग्ध समझकर इस पर काम करना शुरू कर दिया. पुलिस को सूचना मिली कि तेजाब फेंकने वाला अपराधी देर रात को भागने की फिराक में है. पुलिस ने अपना जाल बिछाया और एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर के छात्र अपराधी अतुल कुमार की घेराबंदी की.
Gwalior News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरे 3 शख्स, भागकर पहुंची CBI, फिर जो हुआ, सन्न रह गई पुलिस
अतुल कुमार अपने आप को घिरा देख पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दी. पुलिस पार्टी में शामिल नवीन नाम के सिपाही के हाथ में गोली लगी. अतुल कुमार को हमलावर होता देख पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें अपराधी व एलएलबी फोर्थ सेमेस्टर के छात्र अतुल कुमार के पैर में गोली लगी. पकड़े गए अतुल कुमार ने बताया कि अपनी पहचान छुपाने के लिए उसने बुरखा पहन रखा था. उसने आगे बताया कि पिंकी पाल पर तेजाब फेंकने के लिए उसने टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल किया था, जो बरेली से मंगवाया गया था.
आरोपी ने बताई सच्चाईआरोपी अतुल कुमार ने बताया कि पिंकी पाल से उसकी दोस्ती थी और वह लोग फोन पर घंटो बतियाते थे. उसके बाद कुछ ऐसा घटा की पिंकी पाल ने उससे दूरी बना ली. एक तरफा प्रेम प्रसंग में नाराज अतुल कुमार ने पिंकी पाल को सबक सिखाने के लिए बड़ा कदम उठा लिया. फिलहाल जहां पिंकी पाल का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल अतुल कुमार और घायल सिपाही नवीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस कप्तान अविनाश पांडे ने इस गुड वर्क में शामिल पुलिस टीम को 20 हजार रुपए का नगर ईनाम दिया है.
Tags: Acid attack, Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 22:19 IST