रिपोर्ट : सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व वर्तमान में उत्तर भारत के प्रमुख अभ्यारण में से एक है. यहां कुल 5 रेंज बनाई गई है. इन 5 रेंजों में ब्रिटिश काल में बनाए गए 7 गेस्ट हाउस स्थित हैं. जिसमें ठहर कर पर्यटक जंगल का अनोखा अनुभव उठा सकते है .
पीलीभीत का यह खूबसूरत जंगल ब्रिटिश काल से ही अलग महत्व रखता है. यही कारण है कि ब्रिटिश काल से ही सरकार इस पर विशेष ध्यान देती थी. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने तमाम गेस्ट हाउस बनाए थे. उस समय में यह गेस्ट हाउस अधिकारियों के ठहरने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे. लेकिन बाद में इनकी देखभाल व इस्तेमाल की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी गई.
गेस्ट हाउस की स्थिति बदहालटाइगर रिजर्व की घोषणा होने के बाद इन्हें पर्यटकों के ठहरने के लिए भी खोल दिया गया. लेकिन बीते कुछ सालों में रख रखाव के अभाव में इन गेस्ट हाउस की स्थिति बदहाल होती जा रही थी. लंबे समय के बाद अब इसको लेकर टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से कवायद शुरू की गई है. इन 7 गेस्ट हाउस को लाखों की लागत लगाकर अब संवारा जाएगा.
आप भी ऐसे कर सकते हैं बुकिंगपीलीभीत टाइगर रिज़र्व कुल 5 रेंजों में बंटा हुआ है. जिसमे कुल 7 गेस्ट हाउस स्थित है. महोफ और माला रेंज में 2-2 , बाराही, हरिपुर, दियोरिया में 1-1 गेस्ट हाउस स्थित है. अगर आप भी इन गेस्ट हाउस में ठहरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीलीभीत शहर में स्थित पीलीभीत टाइगर रिज़र्व मुख्यालय आना होगा. जहां आपको उपलब्धता अनुसार गेस्ट हाउस की बुकिंग के लिए अर्जी लगानी होगी. इन गेस्ट हाउस का किराया तकरीबन 1500 रुपए से 2200 रुपए के बीच है. वहीं उपलब्धता न होने पर आप चूका बीच स्थित हट में भी ठहर सकते हैं. हट की बुकिंग उत्तर प्रदेश ईको टूरिज़्म विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://upecotourism.in/Default.aspx पर की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 23:10 IST
Source link