Pilibhit News : अब आयुर्वेदिक अस्पताल होगा हाइटेक मशीनों से लैस, स्वास्थ्य संबंधी जांच होगी आसान, जानिए पूरी खबर

admin

Pilibhit News : अब आयुर्वेदिक अस्पताल होगा हाइटेक मशीनों से लैस, स्वास्थ्य संबंधी जांच होगी आसान, जानिए पूरी खबर



रिपोर्ट : सृजित अवस्थी

पीलीभीत . अब तक लोगों को निशुल्क व किफायती दामों पर स्वास्थ्य संबंधी जांचों के लिए जिला अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब जल्द ही शहर के ललित हरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं महाविद्यालय में जांच के लिए हाईटेक मशीनें आ जाएंगी. इस से लोगों को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है.

दरअसल बीते लंबे अरसे से पीलीभीत ज़िले में स्थित ललित हरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय में स्वास्थ संबंधी तमाम जांच के लिए आधुनिक मशीनों की मांग की जा रही थी. लेकिन शासन की ओर से मामला लंबित था. लेकिन हाल ही में एक बार फिर से आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.एस.बेदार ने मशीनों के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था. जिसे अब मंज़ूरी मिल गई है.

मरीजों को मिलेगी राहतमशीनों के अप्रैल के शुरुआती दिनों में आने की उम्मीद है. अब आयुर्वेदिक अस्पताल में खून से जुड़ी, ईसीजी , किडनी सम्बन्धित बीमारी और फेफड़े से संबंधित बीमारियों की जांच जल्द ही शुरू हो जाएगी. अब तक आयुर्वेदिक अस्पताल में आए लोगों को इन सभी जांचों के लिए प्राइवेट लैब का रुख़ करना पड़ता था. जो उनकी जेब पर भारी पड़ता था. ऐसे में शासन की मंज़ूरी मिल जाने के बाद इलाज के लिए आयुर्वेदिक अस्पताल आए मरीज़ों को आर्थिक तौर पर राहत मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.

हाइटेक मशीनों का मिलेगा लाभअधिक जानकारी देते हुए है ललित हरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवम् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसएस बेदार ने बताया कि हाल ही में जांच मशीनों को मंगवाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है. जल्द ही चिकित्सालय की लैब में हाइटेक मशीनों के ज़रिए तमाम जांच शुरू कर दी जाएंगी. मशीनों के अप्रैल के शुरुआती दिनों में आने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 22:50 IST



Source link