Pilibhit New: अब बिना किसी झंझट विदेश भेजें पार्सल, प्रधान डाकघर में शुरू हुई ये सुविधा

admin

Pilibhit New: अब बिना किसी झंझट विदेश भेजें पार्सल, प्रधान डाकघर में शुरू हुई ये सुविधा



सृजित अवस्थी/पीलीभीत: अब तक विदेश में कोई भी चीज निर्यात करने के लिए प्राइवेट कम्पनियों व कस्टम क्लियरेंस के लिए दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब पीलीभीत के प्रधान डाकघर में एक्सपोर्ट सेंटर की शुरुआत कर दी गई है. इस की मदद से व्यापारी से लेकर आम आदमी अब बिना किसी झंझट चीजें विदेश भेज पाएंगे. दरअसल, पीलीभीत जिले के तमाम इलाकों से बड़ी संख्या में लोग विदेशों में रहते हैं. पूरनपुर, मझोला व अमरिया इलाके में ऐसे लोगों की संख्या सबसे अधिक है.

पीलीभीत जिले में बांसुरी व चावल का उत्पादन भी बड़े स्तर पर होता है. लेकिन अब तक आम आदमी को पार्सल व व्यापारियों को निर्यात करने के लिए या तो प्राइवेट कम्पनियों या फिर दिल्ली का रुख करना पड़ता था. लेकिन अब शहर में स्थित प्रधान डाकघर में एक्सपोर्ट सेंटर शुरू कर दिया गया है. जिससे कोई भी अपना सामान विदेश भेज सकता है.वहीं लोगों को अब कस्टम क्लियरेंस के लिए दिल्ली के चक्कर लगाने से भी निजात मिल गया है. निर्यात केंद्र पर कुछ सामान्य प्रक्रिया के बाद आसानी से पार्सल या समान विदेश भेजा जा सकता है.

बांसुरी कारोबार में भी निर्यात के बढ़े अवसरबाँसुरी कारीगरी व कारोबार पीलीभीत में सदियों से चलता रहा है. अब तक बाँसुरी निर्यात करने के मामले में कुछ बड़े व्यापारी ही शामिल हैं. लेकिन आसान प्रक्रिया के चलते अब छोटे व्यापारी व कारीगरों के लिए भी निर्यात के अवसर बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

डाक विभाग से सभी को होगा फायदाएक्सपोर्ट सेंटर पर अधिक जानकारी देते हुए डाकघर अधीक्षक सरवन कुमार ने बताया कि अब इस सुविधा के चलते निर्यात करने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. अभी प्रधान डाकघर में ही यह शुरू की गई है. बड़ी संख्या में लोग इसका लाभ भी ले रहे हैं.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 17:54 IST



Source link