गोरखपुर: न्यू ईयर हमेशा जीवन में नई ऊर्जा और उमंग लेकर आता है. गोरखपुर के लोग और पर्यटक इस मौके पर ऐसी जगहों की तलाश करते हैं. जहां आप भगवान के दर्शन कर सकें और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकें. यहां हम आपको गोरखपुर की 5 प्रमुख जगहों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं, जो आपके न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेशन को यादगार बनाएगी.
1:- गोरखनाथ मंदिर
गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर का सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यह मंदिर बाबा गोरखनाथ को समर्पित है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं. नए साल की शुरुआत इस पवित्र स्थल पर माता रानी और बाबा गोरखनाथ के दर्शन से करना बेहद शुभ माना जाता है. मंदिर परिसर में आध्यात्मिक शांति का अनुभव होता है. यहां की भव्यता मन को शांति प्रदान करती है. मंदिर के आसपास लगे मेलों और दुकानों पर स्थानीय उत्पाद खरीदने का भी आनंद लिया जा सकता है.
2:- रामगढ़ ताल
अगर आप नए साल पर प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं, तो रामगढ़ ताल से बेहतर जगह नहीं हो सकती है. यह गोरखपुर का सबसे खूबसूरत जलाशय है. इस झील का साफ पानी और इसके चारों तरफ की हरियाली आंखों को सुकून देती है. यहां आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं और शाम के समय झील के किनारे सूर्यास्त का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं. झील के आसपास कई फूड स्टॉल और गार्डन हैं, जहां परिवार के साथ पिकनिक का मजा लिया जा सकता है.
3:- गीता वाटिका
गीता वाटिका गोरखपुर का एक और लोकप्रिय धार्मिक स्थल है. भगवान श्रीकृष्ण की भव्य मूर्तियां, हरियाली से भरपूर उद्यान और यहां की शांतिपूर्ण वातावरण इसे खास बनाते हैं. नए साल पर यहां आकर ध्यान और प्रार्थना करने से मानसिक शांति मिलती है. इस स्थल की खासियत यह है कि यहां धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन भी होते हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.
4:- कुसम्ही जंगल
जो लोग भीड़-भाड़ से दूर रहना चाहते हैं, उनके लिए कुसम्ही जंगल एक बेहतरीन विकल्प है. यह जंगल अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां की हरियाली और पक्षियों की चहचहाहट मन को मोह लेती है. जंगल में कई जगह बैठने और खाने,पीने की व्यवस्था भी है, जो इसे पिकनिक मनाने के लिए आदर्श बनाती है. यह स्थान बच्चों के लिए भी काफी पसंदीदा है.
5:- तरकुलहा माता मंदिर
गोरखपुर का ऐतिहासिक तरकुलहा माता मंदिर भक्तों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है. नए साल पर यहां विशेष पूजा, अर्चना और भव्य आरती का आयोजन होता है. भक्त मां का आशीर्वाद लेने और साल की शुभ शुरुआत करने के लिए बड़ी संख्या में जुटते हैं. यहां का शांत वातावरण और भक्ति संगीत नववर्ष का अनुभव अनूठा बनाते हैं. इसके साथ यहां श्रद्धालु आने के बाद खाने,पीने का भी जबरदस्त इंतजाम करते हैं.
गोरखपुर में नए साल का जश्न मनाने के लिए ये 5 स्थान सबसे उपयुक्त हैं. चाहे आप आध्यात्मिक शांति की तलाश में हों या परिवार के साथ पिकनिक का आनंद लेना चाहते हैं तो ये जगहें आपके अनुभव को खास बनाएंगी. इस नए साल पर इन जगहों पर जाएं और गोरखपुर के खास अनुभवों का आनंद लें.
Tags: Gorakhpur news, Happy new year, Local18, New year, New Year Celebration, Travel 18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:53 IST