पिकअप में जा रहे थे दो मुस्लिम युवक, सटर खोला तो चकरघिन्नी बनी पुलिस, एक्शन में ACP

admin

पिकअप में जा रहे थे दो मुस्लिम युवक, सटर खोला तो चकरघिन्नी बनी पुलिस, एक्शन में ACP

कुशीनगर. युपी के कुशीनगर में हाटा कोतवाली क्षेत्र में NH-28 पर छपरा भगत गांव के पास पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो पशु तस्करों के पैर में गोली लगी. गोली लगने से घायल पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पशु तस्करों के पास से पिकप में लदे 7 गोवंशीय पशु के साथ दो देशी तमंचा, जिंदा और फायरशुदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस की पकड़ में आया अब्दुल शाह कसया थाना और सूफियान पटहेरवा थाने का रहने वाला है.

तस्वीरों में व्हीलचेयर पर बैठे दोनों मुस्लिम युवक अब्दुल और सूफियान भले ही दर्द से कराह रहे हों, लेकिन दोनों ने ना जाने कितने बेजुबान गोवंशीय पशुओं की तस्करी करके, बिहार के रास्ते बंगाल के बूचड़खानो में कटने के लिए भेजा है. एक बार फिर दोनों पिकअप पर गोवंशीय पशुओं को लेकर बिहार की ओर जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई हाटा कोतवाली पुलिस ने NH 28 पर छपरा भगत के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी.

महिला इंस्पेक्टर के साथ कमरे में था पुलिस अफसर, तभी आई खटखट की आवाज, दरवाजा खोला, तो फटा रह गया मुंह

जांच के दौरान गोरखपुर की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप आती दिखाई दी. पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी रोककर भागना शुरू कर दिया. पुलिस टीम ने पीछा किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों जमीन पर गिर पड़े.

लड़की के साथ ट्रेन में चढ़ा युवक, GRP ने पूछा- कौन हो दोनों? पता चलते ही, कोच में मचा हड़कंप

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों को मीडिया के सामने पेश करने के बाद, जेल भेज दिया गया. एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में दो गो तस्करों को गोली लगी है. इनके पास गोवंशीय पशु, अवैध असलहा बरामद हुआ है. एसपी संतोष मिश्रा ने सख्त लहजे में कहा की कुशीनगर जिले में गोकशी करने वाले किसी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा.
Tags: Kushinagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 24:02 IST

Source link