पिछले सीजन IPL छोड़कर भागने की मिली सजा, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने BCCI पर लगाया बड़ा आरोप

admin

Share



मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन और लेग स्पिनर एडम जाम्पा पिछले साल IPL छोड़कर भाग गए थे. केन रिचर्ड्सन और एडम जाम्पा की इस हरकत का नुकसान उन्हें इस बार हुई आईपीएल की नीलामी में भुगतना पड़ा, ऐसे कहना है खुद ऑस्ट्रेलियाई बॉलर केन रिचर्ड्सन का. IPL मेगा ऑक्शन में नहीं बिकने के बाद केन रिचर्ड्सन ने IPL टीम और BCCI पर सवाल उठाए हैं. 
IPL छोड़कर भागने की मिली सजा
केन रिचर्ड्सन ने कहा कि पिछले साल कोविड-19 के कारण IPL को स्थगित किए जाने से पहले ही भारत छोड़ने के कारण उन्हें और स्पिनर एडम जाम्पा को इस साल की मेगा नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. IPL मेगा ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने केन रिचर्ड्सन और एडम जाम्पा में दिलचस्पी नहीं दिखाई. 
ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने BCCI पर लगाया बड़ा आरोप
केन रिचर्ड्सन को एडम जाम्पा के नहीं बिकने से ज्यादा हैरानी हुई है. रिचर्डसन ने कहा, ‘मुझे वास्तव में एडम जाम्पा को लेकर अधिक हैरानी हुई. ईमानदारी से कहूं तो पिछले साल जब हम IPL छोड़कर निकले तो मुझे उसके साथ की गई बातचीत याद है.’
रिचर्डसन ने कहा, ‘मैंने उससे कहा देखो बाद में हमें इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन उस समय हमारी प्राथमिकता वहां रहना नहीं थी. हम वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना चाहते थे. इसलिए मुझे लग रहा था कि खरीददार हमें खरीदने में सतर्कता बरतेंगे, क्योंकि वे सोचेंगे कि हम हो सकता कि फिर से नहीं आएं. मुझे निश्चित तौर पर यही कारण लगता है.’



Source link