‘पिछले छह महीने में मैं…’, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खुलकर बोले हार्दिक, दुनिया के सामने बयां किया अपना दर्द

admin

'पिछले छह महीने में मैं...', टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खुलकर बोले हार्दिक, दुनिया के सामने बयां किया अपना दर्द



T20 World Cup 2024: भारत ने ICC खिताब के लिए 11 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया. पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद में अधूरा रहा सपना आखिरकार वेस्टइंडीज में पूरा हुआ तो रोहित शर्मा की टीम के साथ टीवी के आगे नजरें गड़ाए बैठे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की आंखें भी छलछला गई. इस आईसीसी खिताब के लिए 11 साल लंबा इंतजार जो था और जीत के नायक रहे विराट कोहली जिन्होंने जीत के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद खुलकर बोले हार्दिक
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद बेहद भावुक थे. भारत की टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत के नायकों में शामिल उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ महीने जिस तरह कठिन बीते हैं, उन्हें पूरा यकीन था कि मौका मिलने पर वह चमकेंगे. हार्दिक पांड्या ने कहा,‘मैं काफी भावुक हो रहा हूं. इस जीत का पूरे देश को इंतजार था. खासकर मेरी बात करूं तो पिछले छह महीने में मैंने एक शब्द भी नहीं बोला. चीजें अनुचित हो रही थी, लेकिन मुझे पता था कि ऐसा समय आयेगा जब मैं चमकूंगा. इस तरह के मौके ने इसे और खास बना दिया है.’
फाइनल में पांड्या ने पलटा मैच 
हार्दिक पांड्या ने टूर्नामेंट में 144 रन बनाने के साथ 11 विकेट भी लिए जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट शामिल है. आईपीएल में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने पर हार्दिक पांड्या की काफी आलोचना हुई थी. टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा,‘मैंने शांतचित्त होकर खेला. हम वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे. मैं सातवें आसमान पर हूं. मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है. हमने इस खिताब के लिये काफी मेहनत की थी.’
17 साल बाद भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 
ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा,‘मेरे लिए यह सब कुछ है. इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले पिछले कुछ साल मैं चोटों से जूझता रहा. ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था. मैं भारत के लिए कुछ करना चाहता था. गर्व महसूस कर रहा हूं.’ बता दें कि भारत ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था और आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. पिछले छह महीने से क्रिकेटप्रेमियों की नफरत झेलने वाले हार्दिक पंड्या ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी.



Source link