पिछड़े जहीर, ईशांत और श्रीनाथ… बुमराह को कपिल देव के ‘महारिकॉर्ड’ के लिए चाहिए होगा किस्मत का साथ

admin

पिछड़े जहीर, ईशांत और श्रीनाथ... बुमराह को कपिल देव के 'महारिकॉर्ड' के लिए चाहिए होगा किस्मत का साथ



Jasprit Bumrah Record: दुनिया के टॉप तेज गेंदबाजों की लिस्ट देखें तो बुमराह का नाम टॉप-5 लिस्ट में नजर आता है. कभी अनोखे एक्शन से गेंदबाजी करने वाले बुमराह अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. गेंदबाजी के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ‘वन मैन आर्मी’ साबित हुए. उन्होंने एक छोर से बल्लेबाजों में खौफ भर दिया है. गाबा में बुमराह ने पंजा खोला और दूसरे सबसे ज्यादा पंजा खोलने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं. अब अगला टारगेट कपिल देव का महारिकॉर्ड है, जहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अभी पापड़ बेलने पड़ेंगे. 
बुमराह ने झटके 6 विकेट
ऑस्ट्रेलिया में बुमराह की गेंदबाजी मेजबान टीम के लिए टेंशन बनी हुई है. पर्थ में स्टार गेंदबाज ने 8 विकेट झटके थे. हालांकि, दूसरे टेस्ट में उन्हें 2 विकेट ही हासिल हुए. लेकिन अब गाबा में पहली पारी में बुमराह का कोहराम फिर शुरू हुआ. उन्होंने अकेले ही आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. ख्वाजा, स्मिथ और ट्रेविस हेड जैसे बड़े विकेट बुमराह के हाथों निकले. 
जहीर-ईशांत हुए पीछे
टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में बुमराह का नाम दूसरे नंबर पर आ चुका है. उन्होंने जवागल श्रीनाथ (10), ईशांत शर्मा (11) और जहीर खान (11) को पछाड़ दिया है. बुमराह के नाम 82 टेस्ट मैच में 12 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. अब बारी कपिल देव की है जो तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा पंजा खोलने वाले बॉलर हैं. 
ये भी पढ़ें.. रोहित शेर.. बुमराह सवा शेर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिनाया ऐसा रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर मची हलचल
कपिल देव के नाम कितने पंजे?
बुमराह को कपिल देव के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए दूनी मेहनत करनी पड़ेगी. कपिल देव के नाम 227 पारियों में 23 बार पंजा खोला था. देखना दिलचस्प होगा कि जसप्रीत बुमराह इस महारिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं. ओवरऑल सबसे ज्यादा पंजा खोलने वाले भारतीय गेंदबाज आर अश्विन हैं जिन्होंने 106 टेस्ट में 37 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. 



Source link