Phulpur up chunav 2024: फूलपुर उप चुनाव में क्या हैट्रिक लगाने जा रही है बीजेपी?

admin

comscore_image

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में उप चुनाव को लेकर राजनीतिक गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के लोग मोदी सरकार की नीतियों को गिनाने में जुटे हुए हैं तो विपक्ष के लोग स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. 13 नवंबर को फूलपुर में उप चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान करीब देख सभी पार्टी सक्रियता के साथ प्रचार प्रसार में जुटी हुई हैं. इस बीच लोकल 18 ने भी मतदाताओं के बीच जाकर उनके मुद्दों को जानने का प्रयास किया तो देखिए कुछ ऐसी प्रतिक्रिया आई.आयुष्मान कार्ड से मिल रहा प्रत्यक्ष लाभविधानसभा क्षेत्र के लाख बहादुरपुर के वर्तमान ब्लाक प्रमुख डब्बू यादव ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीबों के सबसे बड़ी मददगार योजना बन चुकी है. जब से मोदी जी के द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड पर मुफ्त इलाज कर दिया तब से लोगों में उनके प्रति लोकप्रियता और बढ़ गई. एक ही जाति पर भरोसा जताने पर लेकर डब्बू यादव ने बताया कि जनता पिछले दो बार से भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रही है तो तीसरी बार भी भाजपा को वोट देकर हैट्रिक लगाने का काम करेगी.अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंसस्थानीय मुद्दों पर ही बात करते हुए पिंटू ने बताया कि भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति भरोसेमंद है. यहां अपराधी घर में छिप कर बैठ गए हैं और जनता की चांदी हो गई है. अन्य लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में विकास हुआ है. सड़कें अच्छी हैं, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त है और लोग खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. लोगों ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को वोट करने का मूड बना लिया है और आयुष्मान कार्ड और जीरो टॉलरेंस की नीति से प्रभावित होकर मतदाता इसी पार्टी को वोट करेंगे.FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 18:31 IST

Source link