Phulpur by Election: सीएम योगी की रैली से क्या बदलेगा फूलपुर उपचुनाव का समीकरण, महिलाओं ने बताई ये खास बात

admin

comscore_image

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फूलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में पहुंचे थे. उन्होंने जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सहित विपक्ष को निशाने पर लिया वहीं मतदाताओं से यहां के बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल को भारी मतों से जिताने की अपील की. इस दौरान भारी संख्या में उपस्थित लोग योगी की एक झलक के लिए काफी उत्साहित दिखे.

सपा को बताया माफिया प्रोडक्शन पार्टीफूलपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटवा में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को माफियाओं की पार्टी कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में निकलने वाले सबसे बड़े माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी इसी फैक्ट्री से निकले थे. इस तरह समाजवादी पार्टी को माफियाओं की प्रोडक्शन पार्टी कहा.दे दिया नया नाराअभी कटेंगे तो बाटेंगे का नारा चल ही रहा है. उस बीच सीएम योगी ने एक नए नारे के साथ भाषण को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बलात्कारियों को संरक्षण देने का काम किया और इस पर उन्होंने नारा दिया कि ‘देख सपाई बिटिया घबराई’महिलाओं ने दी यह प्रतिक्रियारैली में आई महिला पारुल तिवारी ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा, “हमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है. वह बेटियों की सुरक्षा को लेकर पूरा इंतजाम कर दिए हैं. योगी बाबा की सरकार में बेटियां सुरक्षित माहौल में स्कूल आ जा रही हैं.”

रैली में पहली बार आई नीलम ने कहा, “पहली बार वोट देने का मौका मिला है. हम उसी पार्टी को वोट करेंगे जो महिलाओं के शिक्षा, रोजगार और उनकी सुरक्षा पर काम करेगी.” उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को रोजगार पर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि आए दिन पेपर लीक होते रहते हैं. इससे युवाओं में भारी नाराजगी है.रैली ने बदला समीकरणमहिलाओं से सीएम योगी के रैली के प्रभाव की बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जो थोड़े बहुत मतदाता अन्य प्रत्याशियों के बहकावे में जाकर कहीं और जा रहे थे वह फिर से भाजपा के पाली में आ जाएंगे. इस तरह भारतीय जनता पार्टी मजबूती के साथ यहां से चुनाव जीतने का काम करेगी. सीएम के भाषण में महिला सुरक्षा की बात से यहां पर उपस्थित महिलाएं काफी हद तक प्रभावित नजर आईं और उन्होंने भावुकता के साथ अपना वोट भाजपा को देने की बात कही.
Tags: Assembly by election, By election, Local18, Phulpur election, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News Today, UP ElectionFIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 21:37 IST

Source link