Photos: सदियों से नवाबों के शहर की शान हैं ये इमारतें…आज भी लगा रहीं लखनऊ की खूबसूरती में चार चांद

admin

Photos: सदियों से नवाबों के शहर की शान हैं ये इमारतें...आज भी लगा रहीं लखनऊ की खूबसूरती में चार चांद



03 बड़ा इमामबाड़ा: लखनऊ बड़े इमामबाड़े के बिना अधूरा है. यहां रोजाना देश-विदेश के लगभग 5000 से ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं. यहां का टिकट 50 रुपये का है, लेकिन यहां पर घूमना सबसे रोचक है. बड़ा इमामबाड़ा हाल ही में पुरातत्व विभाग की ओर से इसका सौंदर्यीकरण कराया गया है, जिससे इसकी खूबसूरती अब देखते ही बनती है. इसका निर्माण भी नवाब आसफउद्दौला ने ही करवाया था.



Source link