03 श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी पूजा पद्धति और गुरु परंपरा से जुड़े 4000 साधु-संत आमंत्रित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चले जाने के बाद ही आमंत्रित लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे. सुरक्षा कारणों से आमंत्रित संत अपने साथ चवर, छत्र, चरण पादुका जैसे प्रतीक चिन्ह नहीं ले जा सकेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाली हस्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. जिनके घर के किसी सदस्य ने राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी उनको भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि पूरे भारत के राम भक्त अयोध्या में जैसा कार्यक्रम हो रहा है वैसा ही कार्यक्रम अपने घरों और मंदिरों में करें.
Source link