PHOTOS: आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबी ताजनगरी, तिरंगे की रोशनी से जगमग हुआ आगरा का किला  

admin

News18 हिंदी - Hindi News



आगरा किला को शान का प्रतीक माना जाता है, जो तिरंगा रोशनी से जगमगा है. मुगलिया दौर से लेकर ब्रिटिश हुकूमत तक का यह किला गवाह रहा है. इतिहास के पन्नों में आगरा किले का स्वर्णिम इतिहास है. इस भव्य किले का निर्माण वर्ष 1573 में मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था. इसे आगरा किला, लाल किला और आगरा फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. इस किले के चारों तरफ कई फेमस इमारतें बनी हुई हैं, जिसमें जहांगीर महल, खास महल, मुसम्मन बुर्ज, शीश महल नगीना मस्जिद शामिल हैं.



Source link