पहलगाम अटैक के बाद वाराणसी में बढ़ी सख्ती, शहर में कुल दस पाकिस्तानी, एक को भेजा वापस, बाकियों पर कड़ी नजर!

admin

गर्मी में एकदम ठंडा और फ्रेश रखेंगे ये 7 कूलिंग ड्रिक, स्किन पर लाएंगे ग्लो

Last Updated:April 26, 2025, 15:15 ISTVaranasi: केंद्र सरकार के आदेश के बाद देश के बाकी हिस्सों की तरह वाराणसी से भी पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है. यहां कुल 10 पाकिस्तानी पाए गए. इनमें से 1 को वापस भेज दिया गया है और 9 पर कड़ी निगरानी की जा …और पढ़ेंX

वाराणसी में 10 पाकिस्तनीहाइलाइट्सवाराणसी में 10 पाकिस्तानी नागरिकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.एक पाकिस्तानी नागरिक को वापस भेजा गया है.पुलिस और एलआईयू सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है.वाराणसी. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. इसके तहत वीजा पर भारत आए पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी में भी 10 पाकिस्तानी वीजा पर आए हैं, जिनमें से एक पाकिस्तानी को वाराणसी पुलिस बाघा बॉर्डर से वापस पाकिस्तान भेज रही है. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं.

रह रहे थे कुल इतने पाकिस्तानीवाराणसी की सीमा में भी वीजा पर कुल 10 पाकिस्तानी रह रहे थे, जिनमें 9 लॉन्ग टर्म वीजा और एक शॉर्ट टर्म वीजा पर थे. शासनादेश प्राप्त होने के बाद शॉर्ट टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी को तुरंत ही वाराणसी सीमा के बाहर किया गया. उन्हें पुलिस की देखरेख में बीती रात दिल्ली भेजा गया है, जहां से वह अमृतसर होते हुए बाघा बॉर्डर से पाकिस्तान जाएंगे.

रख रहे कड़ी निगरानीपुलिस कमिश्नर ने बताया कि वाराणसी में रह रहे अन्य पाकिस्तानी नागरिकों पर पुलिस और एलआईयू कड़ी निगरानी रख रहा है. उनकी सभी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. इन 10 पाकिस्तानियों में 1 महिला हिन्दू भी हैं. जानकारी के मुताबिक ये महिला बुजुर्ग है और महमूरगंज स्थित अपने बेटों के यहां रहती हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस बहुत सख्त हो गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर उनकी नजर है.

सभी थानों को निर्देशसीपी ने सभी थानाध्यक्षों और एलआईयू को निर्देशित किया है कि जो भी विदेशी नागरिक, जो पाकिस्तान या बांग्लादेश के हैं और अगर अवैध रूप से यहां प्रवास कर रहे हैं, तो उन पर निगरानी रखने के साथ कड़ी कार्रवाई करें. माहौल को देखते हुए शहर में भी सख्ती कर दी गई है. पुलिस पहले से ज्यादा चौकन्नी है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 26, 2025, 15:15 ISThomeuttar-pradeshपहलगाम हमले के बाद वाराणसी में बढ़ी सख्ती, शहर में कुल दस पाकिस्तानी

Source link