Shahid Afridi Shameful Statement: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ एक बार फिर जमकर जहर उगला है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने 26 मासूम लोगों को मार दिया था. शाहिद अफरीदी ने इस घटना के लिए उल्टा भारत पर ही आरोप लगा दिए हैं. शाहिद अफरीदी ने शर्मनाक बयान देते हुए कहा है कि भारत अपने ही लोगों को मार रहा है. शाहिद अफरीदी अक्सर भारत और जम्मू-कश्मीर पर अपने विवादित बयान देने से बाज नहीं आते हैं.
शाहिद अफरीदी ने दिया शर्मनाक बयान
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान में स्थानीय मीडिया से कहा, ‘आतंकवादी एक घंटे तक पहलगाम में लोगों की हत्या करते रहे और 8 लाख में से एक भी भारतीय सैनिक नहीं आया, लेकिन जब वे आए, तो उन्होंने पाकिस्तान को दोषी ठहराया.’ शाहिद अफरीदी ने भारत पर अपने ही लोगों को मारने और फिर पाकिस्तान पर आरोप लगाने का आरोप भी लगाया.
खौल उठेगा भारत के करोड़ों लोगों का खून
शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘भारत खुद आतंकवाद करता है, अपने ही लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान पर आरोप लगाता है. कोई भी देश या धर्म आतंकवाद का समर्थन नहीं करता. हम हमेशा शांति का समर्थन करते हैं. इस्लाम हमें शांति ही सिखाता है और पाकिस्तान कभी भी इस तरह के कामों का समर्थन नहीं करता. हमने हमेशा भारत के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने की कोशिश की है.’
भारत आने से बहुत धमकियां मिलीं
शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘2016 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैं कप्तान था और मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि हम भारत जाएंगे या नहीं. भारत आने से पहले हमें बहुत सारी धमकियां मिली थीं. खेल कूटनीति भी अच्छी है. वे (भारत) अपनी कबड्डी टीम यहां (पाकिस्तान) भेजते हैं, लेकिन वे अपनी क्रिकेट टीम नहीं भेज सकते. अगर आप इसे बंद करना चाहते हैं, तो इसे पूरी तरह से बंद कर दें.’
‘मैं एन्जॉय कर रहा था’
अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, ‘हैरानी की बात है कि हमले के एक घंटे के अंदर ही उनका मीडिया बॉलीवुड में बदल गया. भगवान के लिए, हर चीज को बॉलीवुड मत बनाओ. मैं हैरान हो गया, बल्कि मैं एन्जॉय कर रहा था, जिस तरह की वो बातें कर रहे थे. मैं कह रहा था कि देखो इनकी सोच, ये अपने आप को पढ़े लिखे लोग कहते हैं.’