पहली ही बार में रंग लाई हार्दिक की मेहनत, गुजरात ने खिताब जीतकर रचा इतिहास| Hindi News

admin

Share



Gujarat Titans Champion: गुजरात टाइटंस ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया. गुजरात के लिए शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने कमाल का खेल दिखाया. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को 131 रनों का टारगेट दिया, जिसे गुजरात ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.  
गिल ने निभाई अहम भूमिका 
131 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बहुत ही खराब रही. जब शानदार फॉर्म में चल रहे विस्फोटक ओपनर ऋद्धिमान साहा पवेलियन लौट गए. साहा ने 7 गेंदों में 5 रन बनाए. मैथ्यू वेड ने 8 रनों का योगदान दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने संभलकर खेलने की कोशिश की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. हार्दिक ने 30 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 1 छक्का शामिल था. राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया. 
-run stand!
A solid half-century partnership between the @gujarat_titans captain @hardikpandya7 & @ShubmanGill.
Follow The Final https://t.co/8QjB0b5UX7 #TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/C5fzlzHFPY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया कमाल 
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का खेल दिखाया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे बढ़कर टीम को लीड किया. उन्होंने अपने चार ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं, रवि श्रीनिवासन ने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि यश दयाल, मोहम्मद शमी और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया. इन गेंदबाजों की वजह से गुजरात ने राजस्थान को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. 
The @gujarat_titans captain @hardikpandya7 led from the front, scalping wickets, & was our top performer from the first innings of the #TATAIPL 2022 Final.  
A summary of his performance  pic.twitter.com/tAgwUmp72s
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
गुजरात के गेंदबाजों ने दिखाया दम 
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने मैच में बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की. इससे पहले, अहम मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 44 रन बनाए. इस दौरान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (22 रन) दयाल के शिकार बन गए, जिससे उनके और बटलर के बीच 24 गेंदों में 31 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इससे बाद जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाया. फिर बटलर और कप्तान सैमसन ने टीम का स्कोर 7 ओवरों के बाद 50 के पार पहुंचा दिया. 
बिखरी राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी 
राजस्थान रॉयल्स के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. गुजरात की शानदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान के बल्लेबाज आखिर तक दबाव में रहे.  इसका नतीजा यह हुआ कि 8.2 ओवर में कप्तान हार्दिक ने कप्तान सैमसन (14) को पवेलियन भेज दिया, जिससे राजस्थान को 60 रनों पर दूसरा झटका लगा. इसके बाद भी राजस्थान का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और देवदत्त पडिक्कल (2) को राशिद ने कैच आउट कराया और अगले ओवर में कप्तान हार्दिक ने बटलर (39) को चलता किया, जिससे टीम पूरी तरह से लड़खड़ाती गई. 
 
#RR down as Devdutt Padikkal departs!
First wicket for @rashidkhan_19 in the #TATAIPL 2022 Final as @MdShami11 takes the catch.  #GTvRR | @gujarat_titans
Follow The Final  https://t.co/8QjB0b5UX7 pic.twitter.com/ZFvnays2BM
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
राजस्थान ने गुजरात को दिया 131 रनों का टारगेट 
यश दयाल और मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर्स में बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की. यश दयाल ने 19वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. 20वां ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी ने सात रन देकर पहले मैकॉय (8) को रन आउट, फिर पराग (15) को बोल्ड कर दिया, जिससे राजस्थान ने नौ विकेट खोकर 130 रन बनाए. 




Source link