पहली बार UP विधानसभा में ली गई बुंदेली भाषा में शपथ, MLA जवाहर राजपूत बोले- ये माटी की भाषा का सम्मान

admin

पहली बार UP विधानसभा में ली गई बुंदेली भाषा में शपथ, MLA जवाहर राजपूत बोले- ये माटी की भाषा का सम्मान



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा सदन में शपथ ग्रहण के दौरान बुंदेलखंडी भाषा (Bundelkhandi language) की गूंज सुनाई दी है. इतिहास में पहली बार यहां किसी विधायक ने बुंदेली भाषा में शपथ ली है. यहां अधिकांश विधायकों ने हिंदी और संस्कृत में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की तो वहीं झांसी की गरौठा विधानसभा के विधायक जवाहर लाल राजपूत (MLA Jawahar Lal Rajput) ने बुंदेली में शपथ लेने के बाद इसे अपनी मात्र भाषा का सम्मान बताया है.
सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदन में सभी विधायकों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सदन के नेता के रूप में शपथ ली. साथ ही नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली. इसके बाद एक एक कर विभिन्न जिलों के विधायकों ने भी विधानसभा में पद की शपथ ली. ज्यादातर विधायकों ने हिंदी में शपथ ली है और कुछ विधायकों ने संस्कृत में भी शपथ ली. वहीं, बुंदेलखंड के विधायक जवाहर लाल राजपूत ने बुंदेलखंडी भाषा में शपथ ग्रहण कर सभी को चौंका दिया.
UP : अखिलेश यादव बोले- मैं अब विपक्ष में बैठूंगा, सरकार की जवाबदेही के लिए करेंगे काम
विधानसभा में पहली बार ली गई बुंदेली में शपथउत्तर प्रदेश विधानसभा के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी विधायक ने किसी सीमित क्षेत्रीय भाषा में शपथ ग्रहण की. झांसी जिले के विधायकों का नाम आने के बाद गरौठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जवाहर लाल राजपूत ने मात्र भाषा में शपथ लेनी शुरू की तो मौजूद विधायक भी चौंक गए. बुंदेली में शपथ ग्रहण के बाद विधायक जवाहर राजपूत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,’आज मैंने उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण के लिए अपनी मात्र भाषा को चुना. बुंदेलखंडी भाषा को चुना. हिंदी, संस्कृत के साथ हमें अपनी बुंदेली माटी की भाषा पर भी गर्व है!जय बुंदेलखंड. जय हिंद!’
कौन हैं जवाहर लाल राजपूत?जवाहर लाल राजपूत को किसान पृष्ठभूमि वाले बुंदेलखंड के जमीनी नेताओं में गिना जाता है. वह पिछली विधानसभा के कार्यकाल में सबसे ज्यादा सवाल उठाने वाले विधायक भी रहे हैं. किसानों के मुद्दों पर उन्हें अक्सर बोलते हुए सुना जाता रहा है. वह भाजपा के सबसे पुराने कार्यकर्ताओं में से एक हैं जिन्होंने कभी पार्टी से बगावत नहीं की. वह लोध समाज के नेता हैं और कल्याण सिंह के पार्टी छोड़ने के बाद जवाहर राजपूत ने भाजपा को नहीं छोड़ा था. वह स्थानीय मुद्दों के साथ किसानों और स्थानीय भाषा संस्कृति के लिए अक्सर बोलते रहते हैं. वह दूसरी बार गरौठा से विधायक बने हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

यूपी में बुलडोजर का खौफ: दो सप्ताह में 50 से अधिक अपराधियों का सरेंडर, तख्ती लटकाकर पहुंच रहे थाने

Yogi Cabinet Portfolios: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अपने पास रखे 34 विभाग, देखें पूरी लिस्‍ट

Yogi Cabinet Portfolios: योगी सरकार के मंत्र‍ियों को बांटे गए व‍िभाग, जानें क‍िसे म‍िला कौन सा मंत्रालय?

यूपी: जाट नेता संजय लाठर होंगे विधान परिषद में नेता विपक्ष, जारी हुआ आदेश, अखिलेश के हैं करीबी

Yogi Cabinet 2.0: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का विभाग बदला, जानें अब किसे मिली PWD की जिम्‍मेदारी

Yogi Cabinet 2.0 : योगी कैबिनेट हुई यंग, जानें युवा जोश और अनुभव के समीकरण के मायने

गोपालगंज: 3 हफ्ते के अंदर कार से 5 करोड़ कैश मिलने के बाद चौकन्नी हुई जांच एजेंसियां

उत्तर प्रदेश निर्यात के मामले में देश के 5 शीर्ष राज्यों में शामिल, जानिए कैसे हो सका ये मुमकिन

BJP MLA सतीश महाना ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन, जानें क्यों तय मानी जा रही जीत

UP : अखिलेश यादव बोले- मैं अब विपक्ष में बैठूंगा, सरकार की जवाबदेही के लिए करेंगे काम

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bundelkhand news, Jawahar Lal Rajput, Lucknow news, UP news, Uttar Pradesh Assembly Swearing-in



Source link