पहले वनडे में बुमराह ने मचाई भयंकर तबाही, अकेले ही इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को निपटाया| Hindi News

admin

Share



Jasprit Bumrah Bowling: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम पर कहर बनकर टूटे. जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले बॉलिंग स्पेल में महज 6 रन देकर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को निपटाकर पवेलियन भेज दिया. वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह की ऐसी आग उगलती बॉलिंग इससे पहले फैंस ने कभी नहीं देखी थी और उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से हर किसी को हैरत में डाल दिया. 
इंग्लैंड की टीम पर कहर बनकर टूटे बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले बॉलिंग स्पेल में महज 6 रन देकर इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को आउट कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने जेसन रॉय (0), जो रूट (0), जॉनी बेयरस्टो (7), और लियाम लिविंगस्टोन (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 
बुमराह ने मचाई भयंकर तबाही
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले बॉलिंग स्पेल में ही 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट झटके. बुमराह के कहर के आगे इंग्लैंड ने अपने शुरुआती 5 विकेट सिर्फ 26 रन पर ही गंवा दिए थे. जेसन रॉय को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहले ही ओवर में बोल्ड कर दिया. रॉय का विकेट लेने के लिए बुमराह ने पहले उन्हें बाहर जाती हुए गेंदें डालकर सेट किया.
इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने रॉय को इनस्विंग गेंद डाली, जिसपर ड्राइव करने के चक्कर में बल्ले का अंदरूनी किनारा लगकर गेंद विकेटों में चली गई. इसके बाद आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को भी कैच आउट करवा दिया. लियाम लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड करने में जसप्रीत बुमराह ने जो बॉल डाली, वह तो एक ड्रीम बॉल की तरह थी. जहां बेहतरीन स्विंग होते हुए लियामस्टोन के स्टम्प उखड़ गए.
वनडे में भारत के खिलाफ 5वें विकेट के गिरने पर सबसे कम स्कोर
26/5 इंग्लैंड, ओवल 2022
29/5 पाकिस्तान, कोलंबो 1997
30/5 ज़िम्बाब्वे, हरारे 2005
32/5 वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 1997
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link