Shahid Afridi: 9 मार्च की तारीख टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक साबित हुई. भारत की खिताबी जीत की गूंज दुनियाभर में फैली. मेजबान पाकिस्तान को दर्द का डबल डोज मिला. भारत की जीत पर पाकिस्तान ने वेन्यू का खूब रोना रोया. हाइब्रिड मॉडल के चलते टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई के मैदान पर ही खेले. जिसके चलते पिच की स्थिति को लेकर शाहिद अफरीदी ने भी भारत की जीत पर चुप्पी तोड़ी जिसमें उनके सुर बदले नजर आए.
अफरीदी की तारीफ बन गई तंज
शाहिद अफरीदी की तारीफ तंज बन गई. उन्होंने टीम इंडिया की जीत पर कहा, ‘उनका डोमेस्टिक क्रिकेट शानदार है. उन्होंने बेहतरीन सेलेक्शन से इस टूर्नामेंट के लिए ही किया था. मुझे पता है कि भारत का वेन्यू नहीं बदला, जिससे दुबई की कंडीशन और पिच पर स्पिनर्स और बॉलर्स का रोल उन्हें पहले से पता था. उन्हें पिच फायदा हुआ, यह उनकी जीत में बड़ी वजह है. हालांकि, पिच के हिसाब से उन्होंने जबरदस्त टीम चुनी.’
वर्ल्ड टीम को भी हरा दे भारत
अफरीदी ने आगे कहा, ‘मैं ये कहूंगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में के वर्ल्ड टीम भी बना दें और दुबई में भारत से भिड़ा दें तो भी टीम इंडिया जीत जाती.’ चैंपियंस ट्रॉफी के बीच पिच का मुद्दा खूब उठाया गया. साउथ अफ्रीकी ओपनर रासी वेन डर डुसेन ने भी टीम इंडिया के फायदे को लेकर बात छेड़ी थी. हालांकि, अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में ही न्यूजीलैंड से बाहर हो गई.
ये भी पढ़ें… IMLT20: पुराने अंदाज में दहाड़े कुमार संगाकारा, आउट करने को तरसे फिरंगी, शतक ठोक इंग्लैंड को थमाया रिटर्न टिकट
पिच के फायदे पर क्या बोले थे गंभीर?
गौतम गंभीर ने पिच के फायदे पर बोला था कि यह बस एक बहाना है. भारतीय टीम आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करती है. गंभीर ने कहा जिसे आलोचना करनी होती है वो करता ही है. भले ही वेन्यू एक था लेकिन भारतीय टीम ने दुबई में अलग-अलग पिच पर मुकाबले खेले.