IND vs SL, 1st T20I: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से पल्लेकेले में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज से नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन आसान नहीं होगा.
पहले टी20 में ओपनिंग करेगा भारत का ये खूंखार बल्लेबाज
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कहर मचाने के लिए बेताब हैं. यशस्वी जायसवाल श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उपकप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरेंगे. यशस्वी जायसवाल पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं. यशस्वी जायसवाल यह साबित भी कर चुके हैं कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल काफी तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं.
तलवार की तरह चलाता है बल्ला
यशस्वी जायसवाल तलवार की तरह बल्ला चलाते हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. यशस्वी जायसवाल क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. यशस्वी जायसवाल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जबकि शुभमन गिल दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. ओपनिंग में टीम इंडिया का ये लेफ्ट हैंड और राइट हैंड कॉम्बिनेशन सुपरहिट साबित होगा. यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए अभी तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड्स
यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.82 की औसत और 162.78 की स्ट्राइक रेट से 643 रन कूटे हैं, जिसमें 72 चौके और 34 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल ने इसके अलावा 9 टेस्ट मैचों में 68.53 की औसत से 1028 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक समेत 3 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं. यशस्वी जायसवाल ने 52 IPL मैचों में 150.61 की स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं, जिसमें 198 चौके और 64 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL में 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल का IPL में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है.
श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
भारत बनाम श्रीलंका टी20 इंटरनेशनल सीरीज
पहला टी20 मैच – 27 जुलाई, शाम 7.00 बजे, पल्लेकेले
दूसरा टी20 मैच – 28 जुलाई, शाम 7.00 बजे, पल्लेकेले
तीसरा टी20 मैच – 30 जुलाई, शाम 7.00 बजे, पल्लेकेले