IND vs SL 1st T20I: भारत के नए टी20 कप्तान के तौर पर अपने सफर की जीत से शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को कहा कि भले ही श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उन्हें शुरू से लग रहा था कि मेजबान टीम के खिलाफ मैच में वह दबदबा बनाए थे, क्योंकि उनके गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा करने वाली ओस नहीं पड़ रही थी.
पहले टी20 में जीत के बाद झूम उठे कप्तान सूर्या
श्रीलंका ने भारत द्वारा बनाए गए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट पर 149 रन बना लिए थे, लेकिन फिर 21 रन पर आठ विकेट गंवाकर 43 रन से मैच हार गई. सूर्यकुमार यादव 26 गेंदों में 58 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे. सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हम भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं थी.’
मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट
सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए श्रीलंकाई टीम की तारीफ की, लेकिन कहा कि उन्हें पता था कि मैच आगे बढ़ेगा तो पिच भी धीमी होती जाएगी. सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘वे पहली गेंद से ही बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे थे. वे लय बनाए हुए थे, इसका श्रेय उन्हें जाता है. हम जानते हैं कि रात में विकेट कैसा रहता है. हम भाग्यशाली थे कि ओस नहीं थी.’
श्रीलंका ने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी नहीं की
वहीं श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असालंका ने कहा, ‘हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी नहीं की, लेकिन अंतिम हिस्से में हमने मजबूती से वापसी की. हमें लगा कि वे 240 रन तक पहुंच सकते हैं, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया.’ 170 रन पर पूरी टीम के आउट होने पर श्रीलंकाई कप्तान ने निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी से थोड़ा निराश हूं, हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.’