पहले टी20 में इस खतरनाक बल्लेबाज की खुलेगी किस्मत, बनेगा रोहित का नया ओपनिंग पार्टनर| Hindi News

admin

Share



नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 24 फरवरी से लखनऊ में हो रहा है. टी20 सीरीज के मैच 24, 26 और 27 फरवरी को खेले जाएंगे. भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज का तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से सफाया किया था. अब टीम इंडिया श्रीलंका का भी टी20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करना चाहती है.
ये प्लेयर बनेगा रोहित शर्मा का नया ओपनिंग जोड़ीदार
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक घातक प्लेयर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए उतरेगा. BCCI बड़ा पैंतरा खेलते हुए ईशान किशन को रोहित शर्मा के नए ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उतारेगी. ईशान किशन अपने दम पर भारत को टी20 सीरीज जिता सकते हैं. ईशान किशन अच्छे फॉर्म में हैं. ईशान किशन खतरनाक बल्लेबाज के साथ-साथ माहिर विकेटकीपर भी हैं. केएल राहुल इस पूरी टी20 सीरीज से बाहर हैं, ऐसे में ईशान किशन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे. 
बहुत खतरनाक है ये बल्लेबाज 
ईशान किशन बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं और वह क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. ईशान किशन कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. आईपीएल 2021 में इस खिलाड़ी ने शानदार खेल का नमूना पेश किया था. IPL 2021 में मुंबई (Mumbai) को IPL प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत की जरूरत थी, जिसमें ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 84 रन कूट डाले. ईशान किशन (Ishan Kishan) की इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे. ईशान किशन की इस विस्फोटक पारी को देखकर हर कोई हैरान रह गया था. मुंबई IPL प्लेऑफ में तो नहीं पहुंच पाई, लेकिन ईशान किशन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया.
ईशान को साल 2018 में मुंबई ने 6.2 करोड़ में खरीदकर टीम में पहले भी शामिल किया था, मुंबई के लिए ईशान ने 41 मैच खेलकर 1133 रन बना चुके हैं. ईशान ओपनर के तौर पर भी टीम इंडिया की पसंद बन चुके हैं. टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल होना है. ऐसे में रोहित के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं. ईशान को टीम इंडिया के लिए लगातार खेलने का भी मौका मिल गया. ऋषभ पंत के लगातार खेलने के कारण उन्हें विकेटकीपिंग का मौका नहीं मिलता. इस बारे में किशन ने कहा है कि पंत के साथ उनकी प्रतिस्पर्धा नहीं है और दोनों अच्छे दोस्त हैं. किशन ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है तो वे बेहतर खेल दिखाने का प्रयास करते हैं. उन्हें विकेटकीपिंग से प्यार है और जब भी मौका मिलता है तो उससे दूर नहीं भागते हैं. 
किशन ने भारत के लिए तीन वनडे मैचों में 88 रन बनाए और दो कैच पकड़े हैं. इस दौरान एक अर्धशतक जड़ा है. टी20 की बात करें तो उन्होंने आठ मैचों में 184 रन बनाने के साथ-साथ तीन कैच लपके और एक स्टंप किया है. किशन ने आईपीएल के 61 मैचों में 1453 रन बनाए हैं. किशन ने आईपीएल 2022 नीलामी के बारे में कहा कि उन्हें पता था कि मुंबई की टीम ने उनके लिए जरूर बोली लगाएगी. इसकी चिंता उन्हें नहीं थी. जब उस दिन कीमत बढ़ने लगी तो उनकी दिल की धड़कने बढ़ गई थीं. उन्हें सिर्फ मुंबई की टीम में ही जाना पसंद था. ईशान किशन ने मुंबई की टीम में रहते हुए दो बार आईपीएल का खिताब जीता है. वे टीम के साथ चार साल हैं.
IPL में मिले 15 करोड़ 25 लाख
इस बार IPL के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख में वापस अपनी टीम में खरीद लिया. ईशान किशन आने वाले दिनों में केएल राहुल की जगह ले सकते हैं और अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज व मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की वो खिलाड़ी हैं, जिनकी वजह से ईशान किशन का आत्मविश्वास बढ़ा, साथ ही रोहित से ही ईशान ने बेखौफ होकर खेलने की कला सीखी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और उनकी वजह से ईशान को काफी आत्मविश्वास मिला है. 
श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम (IND vs SL 2022 Schedule)
टी20 सीरीज (IND vs SL T20 Schedule)
पहला टी20: 24 फरवरी : लखनऊ – (शाम 7 बजे) 
दूसरा टी20: 26 फरवरी : धर्मशाला – (शाम 7 बजे) 
तीसरा टी20: 27 फरवरी : धर्मशाला – (शाम 7 बजे) 
टेस्ट सीरीज (IND vs SL Test Schedule) 
पहला टेस्ट मैच: 4 मार्च से 8 मार्च: मोहाली – (सुबह 9:30 बजे)
दूसरा टेस्ट मैच: 12 मार्च से 16 मार्च: धर्मशाला – (दोपहर 12:30 बजे) (Day Night Test) 
श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान.
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम:
मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.



Source link