पहले T20 के लिए टीम इंडिया की Playing 11 तय! राहुल इन प्लेयर्स को करेंगे कुर्बान| Hindi News

admin

Share



IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल यानी 9 जून से दिल्ली में हो रहा है. इस टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे धुरंधर जलवा दिखाते नजर आएंगे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से कप्तान केएल राहुल दो खिलाड़ियों को हर हाल में बाहर करेंगे. पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े-बड़े बदलाव होंगे. आइए एक नजर डालते हैं कि कल पहले टी20 मैच में भारत किस Playing 11 के साथ उतरेगा.
1. ओपनिंग जोड़ी
BCCI बड़ा पैंतरा खेलते हुए ईशान किशन को केएल राहुल के नए ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उतारेगी. ईशान किशन अपने दम पर भारत को टी20 सीरीज जिता सकते हैं. ईशान किशन अच्छे फॉर्म में हैं. ईशान किशन खतरनाक बल्लेबाजी के साथ-साथ माहिर विकेटकीपर भी हैं. रोहित शर्मा इस पूरी टी20 सीरीज से बाहर हैं, ऐसे में ईशान किशन ही केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे. ईशान किशन बहुत ही खतरनाक बल्लेबाज हैं और वह क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. ईशान किशन कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं.    
2. मिडिल ऑर्डर 
चूंकि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह पर तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नंबर 4 पर जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नंबर 5 पर उतरने की संभावना है. फिनिशर दिनेश कार्तिक नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. वहीं, इसके बाद नंबर 7 पर अक्षर पटेल खेलेंगे. 
कप्तान केएल राहुल इन 2 प्लेयर्स को हर हाल में करेंगे OUT
कप्तान केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और कुलदीप यादव को हर हाल में बाहर करेंगे. इन दोनों ही खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती. ईशान किशन के खेलने पर ऋतुराज गायकवाड़ का बाहर होना लगभग तय है. कुलदीप यादव की जगह रवि बिश्नोई खेलेंगे.
3. ये होंगे स्पिन और तेज गेंदबाज 
युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई स्पिन गेंदबाजी करेंगे. टीम इंडिया हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के साथ पहले टी20 में उतर सकती है. जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज होंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए Playing 11:
केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार.



Source link