पहले पेसर्स.. अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ ‘मिस्ट्री स्पिनर’, बोर्ड ने दिया नया अपडेट| Hindi News

admin

पहले पेसर्स.. अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ 'मिस्ट्री स्पिनर', बोर्ड ने दिया नया अपडेट| Hindi News



ICC Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक के बाद एक बैड न्यूज देखने को मिल रही है. भारत को बुमराह ने झटका दिया जबकि ऑस्ट्रेलिया में तो सूखा ही पड़ गया. अब अफगानिस्तान के लिए बैड न्यूज आ चुकी है. टीम के फिरकी मास्टर अल्लाह गजनफर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. इस बात की पुष्टि खुद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कर दी है. 
ACB ने दिया अपडेट
गजनफर को लेकर एसीबी ने अपडेट देते हुए लिखा, ‘अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज गजनफर को L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर के कारण ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया गया. जिम्बाब्वे दौरे के समय वह इंजर्ड हुए थे और उन्हें ठीक होने के लिए लगभग 4 महीने लगेंगे. रिजर्व पूल का हिस्सा रहे नांग्याल खारोटी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा, मुजीब उर रहमान भी पूरी तरह से ठीक होने तक वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे.’
कौन हैं गजनफर? 
अल्लाह गजनफर अफगानिस्तान के मुख्य स्पिनर्स में से एक हैं. महज 18 साल के गजनफर ने दिसंबर 2024 में अपना वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अपनी गेंद से अपनी कला का प्रदर्शन किया. उन्होंने महज अभी तक 11 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 21 विकेट हैं. गजनफर का बेस्ट 26 रन देकर 6 विकेट रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह पक्की करने के लिए उनके लिए गोल्डन चांस था.
ये भी पढ़ें… CT 2025: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में नया बवाल, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को नहीं तैयार खूंखार गेंदबाज, बताई ये वजह
अफगानिस्तान का स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इकराम अलीखिल (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांग्याल खारोटी, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक.
 



Source link