पहले हल या डिस्क हैरो से करें जुताई, फिर करें चना की बुवाई, बंपर होगी पैदावार

admin

पहले हल या डिस्क हैरो से करें जुताई, फिर करें चना की बुवाई, बंपर होगी पैदावार

सुल्तानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में चने की खेती में बुवाई हो चुकी है. ऐसे में आज के इस लेख में हम जानेंगे कि चने की फसल को बोने के बाद उसके पौधों के कल्ले को क्यों तोड़ा जाता है और इससे क्या लाभ होता है. इसके अलावा चने में लगने वाले कीटाणु और रोगों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. इससे आप अपने चने की खेती को बेहतर कर सकते हैं और चने की पैदावार में गुणोत्तर वृद्धि कर सकते हैं. (रिपोर्टः विशाल/ सुल्तानपुर)

Source link