पहले भाई को मारी गोली… फिर घर में घुसकर पिता को गोलियों से भूंजा, दोनों की अस्पताल में मौत

admin

पिता की जमीन बचाने के लिए धरने पर बैठी दुल्हन, अधिकारी सन्न, जानें हुआ क्या

Last Updated:April 13, 2025, 23:35 ISTSultanpur News: सुल्तानपुर में जमीनी विवाद के चलते प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव और उनके पिता काशी राम यादव की उनके छोटे भाई अजय यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने जांच शुरू की है.सुल्तानपुर में जमीन के विवाद में रिश्तों का कत्ल.रिपोर्ट: अजीत गिरी

सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर में रविवार देर शाम कूरेभार थाना क्षेत्र जूड़ापट्टी में प्रधान प्रतिनिधि और उसके पुत्र को भाई ने गोली मार दी. दोनों को सीएचसी लाया गया जहां से गंभीर अवस्था में डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया. यहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना जमीनी विवाद में अंजाम पाई है.

जानकारी के अनुसार, कूरेभार थाना अंतर्गत जूड़ा पट्टी ग्राम सभा के सहरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव (47 वर्ष) और उनके पिता काशी राम यादव (75 वर्ष) को गोली मारी गई है. बताया जा रहा है कि भाई सत्य प्रकाश के छोटे भाई अजय यादव ने घर के बाहर पहले बड़े भाई सत्य प्रकाश यादव को गोली मारी फिर घर के अंदर जाकर पिता काशी राम यादव को गोली मारी. दोनों पिता पुत्र ख़ून से लत पथ हो गए. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर जमा हो गए.

2 करोड़ की कार में बैठे संत प्रेमानंद, गाड़ी का नाम और नंबर देख लोग बोले-‘ये तो…’

आनन फानन में दोनों को सीएचसी कूरेभार लाया गया. यहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने पिता पुत्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां पर डॉक्टर ने दोनों को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया. परिवार में दो मौतों से अस्पताल में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष कूरेभार रवि सिंह मौके पर दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने यहां जांच की. मृतक की पुत्री सृष्टि यादव ने नामजद तहरीर पुलिस को दिया है. पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि काशी राम के यहां गेहूं कटकर आया. फसल बटवारे को लेकर आज शाम उनके पुत्र आरोपी अजय की पत्नी सुनीता यादव उनसे हिस्सा मांगने पहुंची. उन्होंने हिस्सा देने से इनकार कर दिया. जिसकी शिकायत सुनीता ने पति अजय से की. इस पर आग बबूला अजय ने गोलियां दाग कर दो की हत्या कर दी.
Location :Sultanpur,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :April 13, 2025, 23:35 ISThomeuttar-pradeshपहले भाई को मारी गोली… फिर घर में घुसकर पिता को गोलियों से भूंजा, मौत

Source link