सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: भगवान राम की नगरी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अनूठी मिसाल देखने को मिली. राम मंदिर समर्थक बबलू खान ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा ओढ़ कर रामलला के दर्शन किए. रामलला को तिरंगा भी भेंट करने के बाद देश की अखंडता और एकता का आशीर्वाद मांगा है. इस नजारे को देख लोग भी उनकी सराहना करते नजर आए.इस दौरान बबलू खान ने राम जन्म भूमि पथ पर दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं को आदाब के अभिवादन और ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष के साथ तिरंगा भेंट किया. अयोध्या में हमेशा गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली है. शायद यही वजह है कि आज स्वतंत्रता दिवस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भगवान रामलला को तिरंगा झंडा समर्पित कर देश की अखंडता और एकता के लिए आशीर्वाद मांगा है.हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसालझारखंड से अयोध्या दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु परशुराम उपाध्याय ने भी बबलू खान के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बबलू खान पेश कर रहे हैं. श्रद्धालु ने कहा कि हिंदू मुस्लिम भाईचारे को जितना मजबूत किया जाएगा, वह देश के लिए अच्छा होगा. मोदी जी का नारा है सबका साथ सबका विकास..FIRST PUBLISHED : August 15, 2023, 14:48 IST
Source link