Petrol Prices in UP: पेट्रोल-डीजल पर 10 दिनों में बढ़े 6.40 रुपये, फिर भी यूपी के इन जिलों में मिल रहा सस्‍ता

admin

Petrol Prices in UP: पेट्रोल-डीजल पर 10 दिनों में बढ़े 6.40 रुपये, फिर भी यूपी के इन जिलों में मिल रहा सस्‍ता



लखनऊ. पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price March 31) में पिछले 10 दिनों में 6 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है. जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि यूपी समेत पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी होगी, ठीक वैसा ही हो रहा है. यूपी में पिछले दो दिनों में पेट्रोल का दाम कई जिलों में 100 रुपये के पार चला गया है.
बहरहाल, यूपी में कई शहर ऐसे हैं जहां पेट्रोल और डीजल के दाम प्रदेश के दूसरे शहरों के मुकाबले कम है. प्रदेश के एक छोर से दूसरे छोर के शहरों के बीच पेट्रोल डीजल के दामों में दो रुपये तक का फासला है. तब ये जानना जरूरी हो जाता है कि यूपी के किन शहरों में पेट्रोल और डीजल दूसरे शहरों के मुकाबले सस्ता है.
झांसी में सबसे सस्‍ता मिल रहा पेट्रोलयूपी में पेट्रोल के दाम 101 रुपये से लेकर 103 रुपये प्रति लीटर तक हैं. आखिर एक ही प्रदेश में दाम में दो रुपये प्रति लीटर का अंतर क्यों है? आइए सबसे पहले जानते हैं कि किस शहर में महंगा और किस शहर में उससे सस्ता पेट्रोल बिक रहा है. झांसी ऐसा जिला है जहां पेट्रोल की कीमत 101.33 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दूसरे नंबर पर देवरिया है जहां पेट्रोल की कीमत 101. 42 रुपये प्रति लीटर है. जबकि हापुड़ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.46 रुपये है.
इन शहरों में बिक रहा महंगा पेट्रोलअब बात करते हैं यूपी का वो शहर जहां सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है. सुल्तानपुर ऐसा ही शहर है, जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.77 रुपये है. दूसरे नंबर पर अम्बेडकरनगर है जहां पेट्रोल की कीमत 103.46 रुपये है. जबकि तीसरे नंबर पर बलिया है जहां एक लीटर पेट्रोल 103.14 रुपये में मिल रहा है. वहीं, इन जिलों में डीजल के रेट में भी कुछ ऐसा ही अंतर है.
दरअसल किसी भी जिले के सभी पेट्रोल पम्पों पर पेट्रोल की कीमत एक सी नहीं होती. इलाके के हिसाब से एक ही जिले में कुछ पैसों का अंतर हो सकता है. यह कीमत डिपो से पेट्रोल पम्प की दूरी के आधार पर तय की जाती है. ऐसे में जिस जिले की दूरी पेट्रोलियम डिपो से जितनी ज्यादा होगी, वहां कीमत भी उसी अनुपात में ज्यादा रखी जाती है. इसी वजह से एक जिले में भी सभी पेट्रोल पंम्पों पर दाम एक सा नहीं होता है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

UP: जालौन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सौम्या बघेल ने लगाई फांसी, सामने आई वजह

Chaitra Navratri : नवरात्रि और रमजान को लेकर बना गजब संयोग, 2 साल बाद मंदिरों-मस्जिदों में एक साथ लौटेगी रौनक

Yogi 2.0: योगी के मंत्रियों से संभाले अपने विभाग, अब CM करेंगे जिलों के दौरे, जानें शेड्यूल

UP Election Result : BJP को 2017 में ज‍िन सीटों पर म‍िली जीत, जानें उनमें से इस बार कितनी फिसलीं

मंत्री पद से हटे मोहसिन रजा को मिला ‘इनाम’, योगी सरकार ने बनाया UP हज कमेटी का चेयरमैन

UP Weather Update: यूपी में हीट वेव चलने से तापमान पहुंचेगा 40 के पार, अप्रैल में पड़ेगी भीषण गर्मी

CM योगी की सख्ती: टाइम पर नहीं पहुंचे वन विभाग के 4 दर्जन से अधिक कर्मचारी, ACS ने गेट पर जड़ा ताला

योगी सरकार का नया फरमान… टाइम से दफ्तर होगा आना, वरना अफसरों व कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

UP Board Paper Leak: आरोपी DIOS ब्रजेश मिश्रा के पास है अकूत संपत्ति, शापिंग मॉल से लेकर बहुत कुछ!

Yogi Govt 2.0: CM योगी ने नए मंत्रियों को दी नसीहत, अब अफसरों के सहारे नहीं चलेगा काम?

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Petrol diesel price, Petrol New Rate, UP news



Source link