पेट में हो रहा था दर्द, युवती के पेट में मिले 2 किलो बाल, गलती से नहीं बीमारी है कारण

admin

comscore_image

बरेली: दुनिया में लोग जहां अपना पेट भरने के लिए खाना खाते हैं, वहीं एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र के करगैना इलाके में रहने वाली एक 31 वर्षीय युवती खाने के बजाय अपने बाल नोच-नोच कर खाती थी. कुछ दिनों बाद जब उसके पेट में असहनीय दर्द हुआ, तो उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने पेट का ऑपरेशन कर उसके पेट से 2 किलो बालों का गुच्छा निकाला.

16 साल की उम्र से शुरू हुई यह बीमारीदरअसल, जब यह युवती 16 साल की थी, तभी से उसे यह बीमारी हो गई थी, जिसके कारण वह अपने खुद के ही बाल नोच-नोच कर खाया करती थी. यह बीमारी इतनी बढ़ गई कि 34 साल की उम्र में आते-आते युवती के पेट में 2 किलो बालों का गुच्छा जमा हो गया, जिसके कारण उसे यह परेशानी झेलनी पड़ी.

डॉक्टरों की टीम ने किया आश्चर्यजनक ऑपरेशनयुवती को काफी समय से पेट में असहनीय पीड़ा हो रही थी. इलाज के लिए जब वह महाराणा प्रताप जिला अस्पताल पहुंची, तो वहां के डॉक्टरों ने उसके पेट की जांच करने के लिए कई टेस्ट किए. जब टेस्ट में कुछ अजीब लगा, तो अंत में ऑपरेशन का फैसला लिया गया. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों को उसके पेट से 2 किलो बालों का गुच्छा मिला, जो आश्चर्यजनक था.

ट्राइकोटिलोमेनिया बीमारी के कारण हुआ यह सबडॉक्टरों ने लोकल 18 से बात की. उन्होंने बताया कि यह युवती 20 तारीख को अपना ऑपरेशन कराने आई थी. दो महीने पहले भी वह अस्पताल आई थी, तब उसके पेट में गांठ दिखाई दे रही थी. इलाज के बावजूद जब उसे आराम नहीं मिला, तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन का फैसला किया. ऑपरेशन के दौरान युवती के पेट से 2.5 किलो बालों का गुच्छा निकाला गया. डॉक्टरों ने यह भी बताया कि युवती को ‘ट्राइकोटिलोमेनिया’ नाम की गंभीर मानसिक बीमारी है, जिसके कारण वह अपने बाल नोच-नोच कर खाती थी.

ऑपरेशन के बाद युवती को दी गई छुट्टीऑपरेशन सफल रहा और अब युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. डॉक्टरों के अनुसार, बीते 25 वर्षों में इस तरह का मामला कभी सामने नहीं आया है. सर्जरी करने वाली टीम में वरिष्ठ सर्जन डॉ. एमपी सिंह, डॉ. अंजली सोनी, डॉ. मुग्धा शर्मा, स्टाफ नर्स भावना, और मनोचिकित्सक डॉ. आशीष कुमार व डॉ. प्रज्ञा माहेश्वरी शामिल थे.

16 साल की उम्र से खा रही थी अपने बाल16 साल की उम्र से ही युवती को ट्राइकोटिलोमेनिया बीमारी हो गई थी, जिसके कारण वह अपने बाल नोच-नोच कर खाती थी. इससे उसके पेट में बड़ी मात्रा में बाल जमा हो गए थे, जिससे गांठ बन गई थी. इस गांठ के कारण उसे दर्द होने लगा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऑपरेशन के दौरान उसके पेट से 2 किलो बालों का गुच्छा निकला.

डॉक्टरों के मुताबिक, 25 सालों में पहली बार आया ऐसा मामलाडॉक्टरों ने बताया कि युवती का ऑपरेशन 20 तारीख को किया गया. इसके दो महीने पहले भी वह अस्पताल आई थी, लेकिन तब गांठ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी. जब इलाज के बाद भी आराम नहीं मिला, तो ऑपरेशन का फैसला लिया गया और युवती के पेट से 2.5 किलो बालों का गुच्छा निकाला गया. डॉक्टरों ने बताया कि युवती को ‘ट्राइकोटिलोमेनिया’ बीमारी थी, जिसके कारण यह सब हुआ. ऑपरेशन के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Tags: Bareilly news, Local18, Special Project, UP newsFIRST PUBLISHED : October 10, 2024, 21:53 IST

Source link