अंश कुमार माथुर/बरेली: यूपी के बरेली में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने पेट्स लवर्स के लिए नियम लागू कर दिए है. जिसके अंतर्गत पेट्स का रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य कर दिया है और ऐसा नहीं करवाने वालों पर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही अगर सार्वजनिक स्थान पर पेट्स के द्वारा गंदगी की जायेगी तो पेट्स के मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा. नगर निगम बरेली के आंकड़ों के मुताबिक विगत वर्ष में रजिस्टर्ड पेट्स की संख्या शहर में मात्र 46 थी.
वहीं अब तक मात्र 81 पेट्स का ही रजिस्ट्रेशन हो सका है. पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉक्टर आदित्य तिवारी ने बताया कि निगम की कार्यकारिणी में पेट्स रजिस्ट्रेशन न कराने वालों पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाने का प्रस्ताव रखा गया था. जिस पर सहमति बन चुकी है जिसे आगामी नगर निगम की बोर्ड बैठक में पास होने के बाद लागू कर दिया जाएगा. फिर बरेली नगर निगम में पेट्स का रजिस्ट्रेशन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
रजिस्ट्रेशन न करने पर कार्रवाईइसके साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस को भी 10 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए किया जाएगा. अब तक निगम में ऑफलाइन और ऑनलाइन पेट्स रजिस्ट्रेशन करने के लिए 10 रुपए का शुल्क लिया जाता है. नगर निगम बरेली में पेट का ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन हो रहा है. दोनों प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन शुल्क फिलहाल सामान रखा गया है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों सुविधा होने के बाद भी लोग अपने पेट्स का रजिस्ट्रेशन करने में इंट्रेस्ट नहीं दिखा रहे हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशनबरेली नगर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉक्टर आदित्य तिवारी ने बताया कि पेट रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आवेदन करने को https://e-nagarsewaup.gov.in/ ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होता है. उसके बाद सिटीजन लॉग इन पर जाकर रजिस्टर करना होता है. अगले स्टेप में मोबाइल ओटीपी की सहायता से आईडी पासवर्ड क्रिएट करना होता है. फिर ट्रेड लाइसेंस पर क्लिक करके पेट लाइसेंस में जाकर फॉर्म को फिल करें. फॉर्म में पेट डॉग का फोटो, पेट ओनर का आधार कार्ड, इसके साथ ही पेट का रेबीज सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा.
अब तक 81 पेट्स का हुआ जिस्ट्रेशनआपको बता दें बरेली नगर निगम की ओर से स्ट्रीट डाग्स की बढ़ती संख्या को भी कंट्रोल करने के लिए बधियाकरण किया जा रहा है. इनकी पहचान के लिए स्ट्रीट डॉग्स के कान पर वी शेप का कट लगा दिया जाता है. वहीं इस वर्ष अप्रैल से अब तक 81 पेट्स का रजिस्ट्रेशन किया गया है. जुर्मानें का प्रस्ताव बोर्ड से पास होने के बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी. रजिस्ट्रेशन शुल्क को भी बढ़ा दिया जाएगा.
.Tags: Bareilly news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 19:42 IST
Source link