Health

personal hygiene tips men should keep these four things clean know hygiene habits for mens samp | Hygiene Habits: पुरुषों को जरूर साफ रखनी चाहिए ये 4 पर्सनल चीजें, जान लें बेहद जरूरी बात



हेल्दी रहने के लिए हाइजीन का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. वरना आपकी सेहत को बुरा नुकसान पहुंच सकता है और आप कई संक्रमण व बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. 2010 में एक अमेरिकी रिपोर्ट ने खुलासा किया था कि कई पुरुष छींकने, खांसने, जानवर को छूने के बाद या पेशाब करने के बाद हाथ धोने जैसी साफ-सफाई (Health Hygiene) का ध्यान नहीं रखते हैं. लेकिन साफ-सफाई के प्रति पुरुषों की ये लापरवाही परेशानी का कारण बन सकती है. आइए जानते हैं कि पुरुषों को शरीर के कौन-से 4 हिस्से साफ (Mens Health Tips) रखने चाहिए.
दाढ़ी को रखें साफआजकल अधिकतर पुरुष लंबी और भारी दाढ़ी रखना पसंद करते हैं. लेकिन आपको बीयर्ड ही हाइजीन का काफी ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि, दाढ़ी में धूल-मिट्टी और गंदगी के कण रह जाते हैं, जो स्किन रैशेज और खुजली का कारण बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Lack of Sleep: नींद की कमी से पुरुषों को होती हैं ये यौन समस्याएं, शादीशुदा जीवन हो सकता है खराब
अंडरगारमेंट और जुराबजिन्होंने बैचलर्स लड़कों को देखा होगा, वो अच्छी तरह जानते होंगे कि लड़के अंडरगारमेंट व जुराबों की सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते. लेकिन यह बहुत खतरनाक हो सकता है. इससे जननांग के आसपास संक्रमण, रैशेज व पैर में बदबू का खतरा बन सकता है.
Hygiene Tips for Men: नाखूनपुरुषों को अपने नाखूनों को भी साफ रखना चाहिए और समय-समय पर काट लेना चाहिए. क्योंकि, बढ़े हुए नाखूनों में गंदगी जमा हो सकती है. जो कि खाते हुए आपके शरीर में प्रवेश कर सकती है और स्टमक इंफेक्शन, पेट दर्द व उल्टी का कारण बन सकती है.
बालों की सफाईआजकल काफी पुरुषों को बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है. क्योंकि, प्रदूषण, धूल-मिट्टी और साफ-सफाई की कमी के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं या कोई इंफेक्शन हो जाता है. जिसके कारण बाल टूटने लगते हैं. इसलिए नियमित रूप से माइल्ड शैंपू के साथ अपने बाल धोएं.
ये भी पढ़ें: women’s Health: महिलाओं में सेक्स ड्राइव बढ़ाते हैं ये 2 फूड, सेक्शुअल हेल्थ के लिए हैं जरूरी
Hygiene Tips for Men: इन बातों का भी जरूर रखें ख्याल
पुरुषों को बाहर से आकर या वर्कआउट के बाद नहाना जरूर चाहिए. इससे आपके शरीर से हानिकारक बैक्टीरिया, गंदगी आदि निकल जाएंगे और आपकी सेहत के साथ स्किन भी हेल्दी रहेगी.
पुरुषों के लिए सेक्शुअल हाइजीन (Sexual Hygiene) भी बहुत जरूरी है. आपको प्यूबिक हेयर को साफ करते रहना चाहिए और इंटरकोर्स के बाद पेशाब करना व जननांग की सफाई करना नहीं भूलना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Flights cancelled after DGCA issues advisory to all airlines due to volcanic ash activity over Oman
Top StoriesNov 25, 2025

भारतीय विमान यातायात नियंत्रण प्राधिकरण (डीजीसीए) ने ओमान में वोल्केनिक धूल के कारण सभी विमानों को सलाह जारी करने के बाद उड़ानें रद्द कर दी गईं।

नई दिल्ली: भारतीय विमानन नियामक, डीजीसीए ने सभी विमान संचालकों को हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक वल्केनिक सलाहकार…

CM Omar, Union Minister Reddy launch J&K’s first-ever limestone block auction as UT enters national bidding system
Top StoriesNov 25, 2025

जेके के पहले लाइमस्टोन ब्लॉक की नीलामी का शुभारंभ, सी एम ओमर और केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने किया जारी

जम्मू-कश्मीर में खनिजों के ऑनलाइन नीलामी कार्यक्रम का शुभारंभ जम्मू-कश्मीर में खनिजों के ऑनलाइन नीलामी कार्यक्रम का शुभारंभ…

Massive ash cloud drifts toward northern India as Ethiopia’s Hayli Gubbi erupts after 10,000 years
Top StoriesNov 25, 2025

भारी धुएं का बादल उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है जब इथियोपिया का हैली गुब्बी 10,000 वर्षों के बाद फट गया।

भारत के विमान नियामक संगठन, डीजीसीए ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए एक वुल्केनिक एडवाइजरी…

Scroll to Top