People of Kanpur shiver due to cold cold will increase in these districts of UP from tomorrow – News18 हिंदी

admin

कैमियो कर 1 झटके में करोड़ों छाप लेता 63 साल का ये हीरो, पहली मूवी में हुआ फ्लॉप, फिर लगा दी ब्लॉकबस्टर की झड़ी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:उत्तर प्रदेश के जिलों में अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बात करें कानपुर की तो कानपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जाने की वजह से यहां के लोग ठंड से कांप उठे. जो घर से बाहर निकले वो भी स्वेटर और जैकेट में नजर आए जबकि लखनऊ शहर में भी न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से रात में लोगों को ठंड का एहसास हुआ.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी भी दोपहर में हल्की धूप रहेगी. शाम और रात को ठंड का ज्यादा प्रभाव देखने के लिए मिलेगा. रात और सुबह कोहरा भी नजर आएगा.

बीती रात ये जिले रहे सबसे ठंडे

उन्होंने बताया कि बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में दर्ज किया गया उनमें वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ और अलीगढ़ हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है जबकि अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच ही चल रहा है और एक नवंबर से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. इसके बाद धीमे-धीमे करके दिन में भी धूप निकलना बंद हो जाएगी और दिन में भी लोगों को कोहरा दिखने लग जाएगा.आज ऐसा रहेगा तापमान

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 16 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुरसतगंज, गाजीपुर और फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा मथुरा, चित्रकूट, हाथरस, आजमगढ़, गोंडा में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. जबकि इन जिलों का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा की बात करें तो इन जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP WeatherFIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 07:28 IST



Source link