मिर्जापुर के एक रिटायर्ड इंजीनियर ने खेती में ऐसा प्रयोग किया कि हर कोई हैरान रह गया. पहले ड्रैगन फ्रूट और केले की खेती करने के बाद अब वे पॉली हाउस में कुछ ऐसा उगा रहे हैं, जिससे लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. जानिए, उनकी इस खास फसल का राज क्या है. (रिपोर्टः मुकेश / मिर्जापुर)