Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप बीच में ही समाप्त कर दी. बोर्ड की तरफ से महिला खिलाड़ियों को लेकर बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिस होटल में खिलाड़ी ठहरी थीं इसमें आग लगने की घटना सामने आई है. जिसके चलते टीम की पांच खिलाड़ी बाल-बाल बच गईं. पीसीबी ने पांच प्रतिस्पर्धी टीम और टीम अधिकारियों के लिए होटल का एक पूरा तल बुक करा रखा था.
कैसे बचे बाकी खिलाड़ी?
पाकिस्तान से जुड़े एक सूत्रा ने पीटीआई को बताया, जब आग लगी तो पांच खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी क्रिकेटर और अधिकारी या तो मैच या फिर नेट सत्र के लिए नेशनल स्टेडियम में थे. सूत्र ने कहा, ‘जब आग लगी तब पांच खिलाड़ी अपने कमरों में थीं. इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों की कुछ संपत्ति को नुकसान पहुंचा है.
पीसीबी की तरफ से आया बयान
पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘टीम होटल में आग लगने की घटना के बाद पीसीबी ने कराची में राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय टूर्नामेंट 2024-25 को खत्म करने का फैसला किया है. सौभाग्य से कोई भी खिलाड़ी घायल नहीं हुई क्योंकि पीसीबी ने घटना के समय होटल में मौजूद पांच खिलाड़ियों को तुरंत बाहर निकाल लिया और उन्हें सुरक्षित रूप से हनीफ मोहम्मद हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में पहुंचा दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बवाल
दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे में उलझा नजर आ रहा है. पीसीबी टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए बेताब है. हालांकि, इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. बीसीसीआई के इस फैसले पर पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी से स्पष्टीकरण की मांग की है. फिलहाल आईसीसी की तरफ से पाकिस्तान को जवाब नहीं मिला है. इस बात की पुष्टि खुद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की है. देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी इसपर क्या फैसला लेता है.