पीलीभीत टाइगर रिजर्व में टेंट सिटी को शासन की हरी झंडी, कैबिनेट की मुहर बाकी

admin

बिना गुनाह की मिली सजा! सैफ पर हमले के बाद जिंदगी हुई जहन्नुम

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 26, 2025, 23:41 ISTPilibhit tiger reserve tent city: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने जाने वाले लोगों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इससे यहां आसापास रुकने-ठहरने के लिए बने होटल घट जाते हैं.सांकेतिक फोटो.पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में भव्य टेंट सिटी बनने का एक पड़ाव और पार हो गया है. बीते दिनों टेंट सिटी बनाने के लिए पर्यटन निदेशालय ने एक कमेटी गठित कर पीलीभीत में सर्वे किया था. सिंचाई विभाग की 80 एकड़ भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट शासन को भेजी थी. शासन की ओर से इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है. अब कैबिनेट की मुहर लगने के बाद जल्द इसके धरातल पर उतरने की उम्मीद जताई जा रही है.

कुछ वर्षों पहले तक उत्तर प्रदेश को केवल आध्यातमिक पर्यटन और ताजमहल के लिए जाना जाता था. लेकिन पिछले एक दशक में तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है. चाहे दुधवा हो या फिर पीलीभीत टाइगर रिजर्व, तराई के खूबसूरत जंगलों की बदौलत उत्तर प्रदेश ईको पर्यटन के लिए भी जाना जा रहा है.  पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बात करें तो बीते पर्यटन सत्र में यहां 50 हजार से भी अधिक सैलानी पहुंचे थे. पीटीआर में ठहरने के लिहाज से चूका बीच और सप्त सरोवर को सबसे मुफीद माना जाता है. लगातार बढ़ते क्रेज के बीच पीटीआर और आसपास ठहरने के सभी इंतजाम नाकाफी साबित होते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए बीते दिनों पीलीभीत में टेंट विकसित करने की कवायद शुरु कर दी गई थी.

दरअसल, उत्तरप्रदेश का पीलीभीत जिला लगातार पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां आने वाले सैलानियों को बाघ के दीदार का क्रेज तो होता ही है. इसके साथ ही साथ यहां की शुद्ध आबोहवा भी पर्यटकों को खूब रास आती है. ऐसे में हर कोई पीलीभीत के जंगलों में ठहरने को आतुर रहता है. पर्यटन सत्र के दौरान तो आलम यह होता है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंदर और आसपास बने होमस्टे, फार्म स्टे में कई दिनों पहले से ही बुकिंग हाउसफुल रहती है. आने वाले वर्षों में पर्यटकों की यह संख्या और अधिक होने की उम्मीद है. ऐसे में पीलीभीत में टेंट सिटी बनाए जाने की मांग की जा रही थी.

हाल ही में पीलीभीत सदर विधायक और राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने टेंट सिटी के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखा था. प्रस्ताव का संज्ञान लेते हुए पर्यटन विभाग की ओर से कवायद शुरु कर दी गई थी. हाल ही में पर्यटन विभाग की एक टीम ने टेंट सिटी को लेकर पीलीभीत टाइगर से सटे गांव पिपरिया संतोष का फील्ड सर्वे किया और स्थान चिन्हित किया था. जानकारी के मुताबिक, टीम की ओर से सिंचाई विभाग की खाली पड़ी 80 एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया था. जगह चिन्हित हो जाने के बाद पर्यटन निदेशालय ने एक विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंपी थी जिसे अब मंजूरी दे दी गई है. जल्द कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद टेंट सिटी का काम धरातल पर शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

टेंट सिटी पर मीडिया को अधिक जानकारी देते हुए पर्यटन निदेशालय के राजस्व सलाहकार सतीश कुमार दुबे ने बताया कि प्रस्ताव को कैबिनेट की मंज़ूरी मिलने का इंतज़ार है. मंज़ूरी मिलते ही पीलीभीत में टेंट सिटी का कार्य शुरू करा दिया जाएगा.
Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :January 26, 2025, 23:41 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत टाइगर रिजर्व में टेंट सिटी को शासन की हरी झंडी, कैबिनेट की मुहर बाकी

Source link