पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 2 बाघिनों संग दिखे 4 शावक… 2014 के बाद तेजी से बढ़ा बाघों का कुनबा

admin

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 2 बाघिनों संग दिखे 4 शावक... 2014 के बाद तेजी से बढ़ा बाघों का कुनबा

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा तेजी से बढ़ रहा है. वर्ष 2022 में हुई गणना के अनुसार यह कुनबा भले ही 71 का बताया जा रहा है. लेकिन बीते समय में अलग-अलग जगहों पर शावकों के देखे जाने के बाद से यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. गौरतलब है कि बाघों की गणना के दौरान शावकों को आंकड़ों में शामिल नहीं किया जाता है.

इसे प्रकृति का विशेष आशीर्वाद कहें या फिर पीलीभीत टाइगर रिजर्व का बेहतरीन मैनेजमेंट कि टाइगर रिजर्व की घोषणा के दौरान 2014 में जो आंकड़ा 24 था, आज वह 71 से भी अधिक हो गया है. वहीं बीते कुछ समय में अलग-अलग स्थानों पर बाघिनों के शावकों के साथ स्पॉट होने के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

पीटीआर के अधिकारी ने शेयर किया वीडियोबीते महीनों में पीलीभीत में एक बाघिन और 3 शावकों के टाइगर रिजर्व से गुजरने वाली एक सड़क को पार करने का वीडियो सामने आया था. उन्हे सुरक्षित वातावरण देने के लिहाज से पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन ने कई प्रयास किए थे. वहीं शुक्रवार को भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की एक रेंज में एक शावक अपनी मां के साथ विचरण करता नजर आया. पीटीआर के एक अधिकारी और कुछ नेचुरलिस्ट द्वारा इसका फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस फोटो को लोग पीलीभीत का भविष्य बताते हुए सराह रहे हैं.

तेजी से बढ़ी बाघों की संख्याराष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सन 2006 में महज 4 बाघ थे. वहीं, 2010 में यह संख्या बढ़कर 14 हो गई. 2014 में टाइगर रिजर्व की घोषणा के दौरान यह कुनबा बढ़कर 25 हो गया. इसके बाद बेहतरीन सुरक्षा व संरक्षण के दम पर यह संख्या महज 4 सालों में 65 पहुंच गई. बीते साल एनटीसीए द्वारा जारी किए गए 2022 के आंकड़ों के अनुसार, अब 71 से भी अधिक बाघ पीलीभीत टाइगर रिजर्व की शोभा बढ़ा रहे हैं.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 22:04 IST

Source link