पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में मृत मिले 4 मोर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की यह रही वजह

admin

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में मृत मिले 4 मोर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की यह रही वजह



सृजित अवस्थी

पीलीभीत. उत्तर प्रदेश का पीलीभीत टाइगर रिजर्व लगभग 72,000 हेक्टेयर में फैला विशाल जंगल है. यहां बाघ समेत तमाम पशु-पक्षी बहुतायत में विचरण करते हैं. हाल ही में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को रात्रि गश्त के दौरान पांच मोर जंगल की सड़क किनारे बीमार अवस्था में मिले थे. मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया. जांच के बाद उन्होंने पांच में से चार मोरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक मोर का इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक टाइगर रिजर्व की बाराही रेंज की फैजुल्लागंज बीट में रात्रि गश्त पर गए कर्मचारियों को पांच मोर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिले थे. कर्मचारियों ने इसकी सूचना आनन-फानन में उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉक्टर दक्ष गंगवार को भेजा गया. प्रारंभिक जांच पड़ताल के दौरान डॉक्टर ने चार मोरों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, गंभीर रूप से बीमार एक मोर को बाराही रेंज स्थित विभागीय परिसर में लाया गया. यहां उसका डॉक्टरों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.

निमोनिया बनी मोरों के मौत का कारण

रिजर्व के डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद चारों मोरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बाराही रेंज परिसर लाया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मोरों के मौत का कारण निमोनिया होना सामने आया है. तराई में चल रही शीतलहर का असर अब वन्य जीवों पर भी देखने को मिल रहा है.

इस संबंध में बाराही रेंजर अरुण मोहन ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों को गश्त के दौरान बीमार अवस्था में कुछ मोर दिखाई दिए थे. इनमें से चार मोरों की मौत की पुष्टि हुई है. एक मोर का डॉक्टर की देखरेख में इलाज किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Tiger reserve, Up forest department, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 20:08 IST



Source link