Last Updated:March 17, 2025, 23:49 ISTPilibhit Puranpur Highway: पुल पर अप्रोच रोड बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर कुछ समस्याएं आ रही थी जो अब हल हो चुकी है.निर्माणाधीन हरदोई ब्रांच नहर पुल.पीलीभीत. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को देश के जाने माने पीलीभीत टाइगर रिजर्व से जोड़ने वाली सड़क पर पड़ने वाले नहर पुल का निर्माण कार्य अब लगभग पूरा होने वाला है. बीते दिनों में फंसा जमीन अधिग्रहण का मामला भी अब सुलझ गया है. ऐसे में जल्द ही पुल पर आवागमन सुचारू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला प्राकृतिक संसाधनों के मामले में काफी धनधान्य है. ऐसे में ब्रटिश काल में यहां तमाम नहरों आदि का निर्माण कार्य किया गया था. इन नहरों पर बने पुल भी ब्रटिशकाल में ही बनाए गए थे. एक तरह जहां कई पुल आज भी सुचारू हैं तो वहीं राष्ट्रीय राज्यमार्ग 731 पर स्थित हरदोई ब्रांच नहर का पुल अधिक ट्रैफिक के चलते लंबे अरसे से जर्जर हालत में पड़ा था. ऐसे में इस पुल से एक समय में सीमित वाहनों को ही गुजारा जा रहा है जो कि हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों के लिए जाम का सबब बना हुआ था. इसी के चलते विगत वर्षों में इस नहर पर एक नए पुल के निर्माण कार्य की मंजूरी दी गई.
अब पुल का निर्माण कार्य लगभग लगभग पूरा हो चुका है. पुल पर अप्रोच रोड बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर कुछ समस्याएं आ रही थी जो अब हल हो चुकी है. जिसके बाद अप्रोच रोड बनाने के लिए पटान शुरू कर दिया गया है वहीं पुल पर कंक्रीट व फर्श का काम भी पूरा हो चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा जिसके बाद इसे सुचारू कर दिया जाएगा.
अधिक जानकारी देते हुए कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर तरुण बनर्जी ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. पुल पर फिनिशिंग का कार्य भी लगभग पूर्ण कर दिया गया है वहीं अप्रोच रोड का काम भी शुरू कर दिया गया है.Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :March 17, 2025, 23:49 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत पूरनपुर हाईवे जाम से जल्द मिलेगी मुक्ति, शुरू हो रहा है नया पुल