पीलीभीत में उफान पर शारदा नदी… जान जोखिम में डाल पैंटून पुल पार रहे लोग, कभी हो सकता है बड़ा हादसा

admin

दिल्ली पहुंचीं मॉरीशस की 'भोजपुरी दीदी' सरिता, बोलीं– गली-गली में गूंजती है...

Last Updated:April 14, 2025, 17:58 ISTPilibhit News : पीलीभीत और पहाड़ों में बारिश के बाद शारदा नदी उफान पर है. इस कारण पीलीभीत में पैंटून पुल को फिलहाल बंद कर दिया गया है. लेकिन कई लोग जान जोखिम में डाल कर इस पुल से यात्रा कर रहे है. लोगों की ये ला…और पढ़ेंX

वाहनों से नदी पार करते लोग. हाइलाइट्सशारदा नदी उफान पर, पैंटून पुल बंद किया गया.लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं.1 लाख की आबादी आवागमन में परेशान.पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले की ट्रांस शारदा आबादी एक बार फिर से अपने रोज़मर्रा के आवागमन में समस्याओं का सामना कर रही है. शारदा नदी के बढ़े जलस्तर के चलते पैंटून पुल पर आवागमन प्रभावित हो गया है. बारिश रुकने से जलस्तर भले ही कम हुआ है लेकिन शारदा पार करने के लिए लोग अभी भी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

आमतौर पर जो समस्याएं अलग-अलग इलाकों में बाढ़ के दौरान देखी जाती हैं वे अप्रैल के महीने में ही पीलीभीत में देखने को मिल रही है. बीते दिनों हुई लगातार मूसलाधार बारिश के चलते शारदा नदी का जलस्तर उफान पर आ गया था. ऐसे में पैंटून पुल पर से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई थी. पुल पर तैनात बब्लू मांझी ने एक वीडियो जारी कर लोगों से पुल पर से न गुज़रने की अपील की थी.

जान जोखिम में डाल पुल पार रहे लोगइधर बारिश रुकने के बाद ट्रांस शारदा के लोगों ने जिला या फिर तहसील मुख्यालय आने एक बार फिर से इस पुल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण लोगों को अपने वाहनों से ही नदी को पार करना पड़ रहा है. यह सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन पीलीभीत में यह नजारा कई दशकों से काफी आम है. साल भर अधिकांश समय लोग अपने वाहनों से ही नदी को पार करते हैं. फिलहाल एक बार फिर से पुल पर तैनात बबलू मांझी ने लोगों से छोटे वाहनों को पुल पर न लाने की अपील की है.

1 लाख की आबादी परेशानगौरतलब है कि शारदा नदी के पार भी तकरीबन 1 लाख से अधिक आबादी बसी है. इस इलाके की आबादी के पास जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए 2 विकल्प होते हैं. पहला शारदा नदी पर बने पैंटून पुल से आवागमन या फिर खीरी जिले के पलिया कस्बे के रास्ते सड़क मार्ग से. लेकिन सड़क मार्ग पुल की अपेक्षा अधिक लंबा पड़ता है.
Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 17:58 ISThomeuttar-pradeshपीलीभीत में उफान पर शारदा नदी… जान जोखिम में डाल पैंटून पुल पार रहे लोग

Source link