सृजित अवस्थी/पीलीभीत : इन दोनों पड़ोसी देश नेपाल से भारत की सीमा में दाख़िल हुए हाथी जिले में जमकर उत्पात मचा रहे हैं. यह पहला मौका नहीं है जब नेपाली हाथियों की आमद पीलीभीत के सीमावर्ती इलाकों में देखी जा रही है. लगभग हर साल ही नेपाली हाथियों के झुंड इस इलाके में देखे जाते हैं.
दरअसल, पीलीभीत जिले में शारदा नदी के पार टाइगर रिजर्व की बराही रेंज का लग्गा भग्गा जंगल स्थित है. यह इंडो-नेपाल सीमा पर है. वहीं सीमा के पार नेपाल का शुक्ला फांटा अभ्यारण स्थित है. ऐसे में खुली सीमा के चलते आए दिन गेंडे, हाथी समेत टीमें वन्यजीव विचरण करते हुए भारत की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. वहीं कई बार ये वन्यजीव जंगल से सटे आबादी वाले इलाकों में भी पहुंच जाते हैं. बीते तकरीबन एक सप्ताह से 8 हाथियों का झुंड लग्गा भग्गा इलाके में देखा जा रहा है. वहीं इन हाथियों को पास के ही गांव ताल्लुके महाराजपुर, ढकिया और गोरखडिब्बी आदि में देखा जा रहा है. वहीं हाथी किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
इसलिए होती है हाथियों और गेंडों की आमदशहर के जाने-माने पर्यावरणविद प्रो. टीएच खान के मुताबिक लग्गा भग्गा क्षेत्र पुराने समय से तराई में विचरण करने वाले हाथियों का कॉरिडोर रहा है. कई बार उनके पुरखों ने भी इस क्षेत्र में हाथियों और गैंडों को विचरण करते हुए देखा है. उन्होंने यह भी बताया कि यह क्षेत्र बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट है इसलिए इस क्षेत्र में यह विचरण अधिक रहता है.वहीं पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि बीते कुछ दिनों से बराही रेंज में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. टीम मौके पर निगरानी में जुटी हैं.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 21:36 IST
Source link