पीलीभीत में लापता मजदूर का मिला शव, कैसे पहुंचा जंगल जांच जारी? जानें वायरल वीडियो का सच

admin

पीलीभीत में लापता मजदूर का मिला शव, कैसे पहुंचा जंगल जांच जारी? जानें वायरल वीडियो का सच



सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : सोमवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज से लापता हुए मजदूर का शव जंगल से सटे खेत से बरामद हुआ है. घटना के बाद से ही शुरू हुआ यह सर्च ऑपरेशन तकरीबन 18 घंटे चला है.फिलहाल वन विभाग की ओर से मुआवजे का लिखित आश्वासन दिया गया है. मजदूर कोर एरिया में क्या और किसकी अनुमति से काम कर रहे थे इसका जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के हमले में इंसानों के मारे जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनवरी में बाघ के हमले में मरने वालों का आंकड़ा अब 2 हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार सोमवार सुबह गोविंद नामक वनकर्मी जमुनिया व आसपास के इलाकों से तकरीबन 40 ग्रामीणों को लकड़ी के एवज में मजदूरी के लिए माला रेंज की मथना बीट ले गया. इसी दौरान दोपहर के लगभग एक बजे गंगाराम नामक मजदूर लापता हो गया.

घटनास्थल से 400 मीटर दूर मिला शवगंगाराम के साथ काम कर रहे मजदूरों का दावा था कि उसे बाघ खींच ले गया. तब से लेकर मंगलवार दोपहर तक लापता मजदूर की तलाश में स्थानीय लोग, पीलीभीत टाइगर रिजर्व व पुलिस टीमें जुटी हुई थी. मजदूर गंगाराम को बाघ द्वारा मारे जाने के दावे कि पुष्टि तब हुई जब उसका शव घटनास्थल से तकरीबन 400 मीटर दूर जंगल की मथना बीट के कम्पार्टमेंट 128 में मिला.

जंगल से निकाल कर खेत में रखा गया शवमंगलवार सुबह तकरीबन 6 बजे से ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व की टीम ने गंगाराम की तलाश शुरू कर दी थी. धीरे-धीरे ग्रामीण भी तलाश में जुट गए. दोपहर तकरीबन 12 बजे जानकारी मिली की जंगल में युवक का शव मिल गया है. अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की लेकिन एकाएक कब शव जंगल से निकलकर जंगल किनारे गन्ने के खेत पर पहुंच गया इसकी किसी को भी भनक नहीं लगी.

लकड़ी के लालच में गई जानसोमवार को गंगाराम के लापता होने के बाद से ही स्थानीय लोगों के साथ ही साथ इलाके के किसान नेता वनकर्मियों पर अवैध रूप से लकड़ी के एवज में मजदूरी कराने के आरोप लगा रहे थे. दो क्विंटल लकड़ी का लालच देकर किस तरह ग्रामीणों से मज़दूरी कराई जाती है. इस बात का खुलासा करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अधिकारी पूरे मामले में जांच की बात कर रहे है. किसकी शह पर जंगल में इतने बड़े पैमाने पर मानवीय गतिविधियां कराई जा रही थी. इस बात पर साधी गई चुप्पी अपने आप में बड़ा इशारा है.

मामले की जांच जारीमामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार दोपहर जंगल में घुसे युवक के लापता होने की सूचना मिली थी. आज उसका शव बरामद हुआ है. देखने से बाघ का हमला प्रतीत हो रहा है. मामले में कार्रवाई की जा रही है साथ ही जंगल में काम करने के सिलसिले में भी जांच जारी है.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 19:19 IST



Source link