पीलीभीत . नोटों की बारिश की कहावत से लेकर फ़िल्मी गाने तो आप सब ने सुने होंगे. लेकिन पीलीभीत में इसके उलट कुएं में पानी के साथ ही साथ नोट भी निकलने लगे. कुएं में नोटों की मौजूदगी की ख़बर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. फिर क्या था इन नोटों को लूटने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. लेकिन नोट लूटने के बाद भी सबको निराश होकर लौटना पड़ा. क्योंकि सभी नोट गले व फटे हुए निकले. फ़िलहाल पूरे मामले को लेकर जिलेभर में चर्चाएं बनी हुई हैं.दरअसल पूरा मामला पीलीभीत की बीसलपुर तहसील के मोहल्ला ग्यासपुर का बताया जा रहा है. जहां स्थित महादेव मंदिर में गए कुछ लोगों को वहां मौजूद कुएं में नोट नज़र आए. 10, 20, 50 और 100 रुपए के नोटों को देखकर लोगों के मन में इसे निकालने का लालच आया. कुछ ही मिनटों में पूरे मामले की सूचना पूरे शहर में फैल गई. ऐसे में नोटों को कुएं से निकालने के लिए लोग तरह तरह के जुगाड तलाशने लगे. इसी दौरान एक युवक ने बाल्टी में रस्सी बांध कर नोट निकालने का प्रयास किया. लेकिन नोट निकलते ही कुएं के आस पास मौजूद सभी लोग निराश हो गए. क्योंकि कुएं में से निकले सभी नोट गले और फटे हुए थे. कुएं में रुपए कैसे पहुंचे इसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. लेकिन पूरा मामला ज़िले भर में सुर्खियों का विषय बना हुआ है.हजारों की भीड़ पहुंची मंदिरकुएं में नोट मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर स्थित महादेव मंदिर में कुछ ही देर में हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. मामले की सूचना मिलते ही बीसलपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. काफी देर तक नोट लूटने वालों में होड़ मची रही. नोटों के गले व फटे हुए निकलने के बाद जाकर माहौल सामान्य हो सका.FIRST PUBLISHED : October 23, 2024, 20:39 IST